Delhi-Haridwar Expressway: दिल्ली से हरिद्वार के ढाई घंटे के सफर के लिए करना होगा इंतजार, कब तक होगा तैयार?
Delhi-Haridwar Expressway का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और यह छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है। 1445 करोड़ की लागत से बन रहे इस हाईवे से दिल्ली से हरिद्वार का सफर ढाई घंटे में तय होगा। देवबंद सालियर और पिरान कलियर में प्रवेश और निकास की व्यवस्था होगी। सालियर चौक को इफ्को चौक की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, रुड़की। दिल्ली के अक्षरधाम से हरिद्वार आने वाला एक्सप्रेस वे (Delhi-Haridwar Expressway) छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा। एनएच की ओर से कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। इसके चलते इस पर तेजी से काम शुरू हो गया है।
इस हाईवे के बनने से दिल्ली से हरिद्वार का सफर तय करने में ढाई घंटे का समय लगेगा जबकि वर्तमान में चार घंटे का सफर दिल्ली से हरिद्वार के बीच लग रहा है। साथ ही जाम से भी निजात मिलेगी।
दिल्ली से देहरादून के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे (Green Field Express from Delhi to Dehradun) का निर्माण किया जा रहा है। मोहंड में तेजी से काम चल रहा है। इसी के साथ इसी हाईवे से शामिली के हलगोया गांव से 50 किमी लंबा एक्सप्रेस वे हरिद्वार के लिए भी बनाया जा रहा है।
यह एक्सप्रेस वे चरथावल, देवबन्द, झबरेड़ा, सालियर, पिरान कलियर होते हुए बढेडी राजपूतान होकर बहादराबाद टोल प्लाजा पर समाप्त हो रहा है। एनएच के परियोजना निदेशक पीएस गुंसाई ने बताया कि 1445 करोड़ की लागत से इस हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।
इसमें छह बड़े पुल के अलावा छह फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जा रहा है। पहले मार्च 2025 तक इसका निर्माण कार्य पूरा होना था लेकिन अब यह निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। कार्यदायी संस्था को तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही इसका लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
इन स्थानों पर होगा प्रवेश एवं निकासी
रुड़की: दिल्ली से हरिद्वार आ रहे इस एक्सप्रेस वे (Delhi Haridwar Expressway) पर बहुत ही कम स्थानों पर प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था की गई है। देवबन्द गागलहेड़ी मार्ग के अलावा रुड़की के पास सालियर, पिरान कलियर एवं बढ़ेडी राजपूतान में प्रवेश एवं निवासी की व्यवस्था की गई है। एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट पर ही उससे टोल वसूल किया जाएगा।
इफ्को चौक की तर्ज पर विकसित होगी सालियर चौक
रुड़की: रुड़की शहर से करीब पांच किमी दूर सालियर में यह एक्सप्रेस वे (Delhi Haridwar Expressway) मंगलौर सालियर बाईपास के ऊपर से होकर गुजरेगा। इस दिशा में काम हो रहा है। यहां पर दोनों हाईवे के अलावा रुड़की से आने वाले राज्य राजमार्ग भी मिलेगा। वहीं यहां पर बनाई गई सालियर पुलिस चौकी को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।