कमेटी के पैसों को लेकर दो लोगों में मारपीट, पुलिस को तहरीर
हरिद्वार में कमेटी के पैसे को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हो गई। दोनों ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है।
हरिद्वार, जेएनएन। कमेटी के पैसों को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों घायल हो गए। जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर रोड पर रहने वाले मुजफ्फरनगर निवासी कामिल ने अपने पड़ोसी पप्पू के पास कमेटी डाल रखी थी। पप्पू ने सभी लोगों की कमेटी के पैसे दे दिए, लेकिन कामिल के कमेटी के पैसे वापस नहीं कर रहा था। जिस पर कामिल पप्पू के पास अपने कमेटी के पैसे लेने गया था।
इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट पर उतर आए। कामिल ने पुलिस को पप्पू के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने पप्पू को बुलाया गया। उसने भी कामिल पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों से तहरीर लेकर उन्हें मामले की जांच का आश्वासन दिया है। दोनों पक्षों को दोबारा झगड़ा करने पर शांति भंग में चालान की बात कही। इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने पड़ोसी के साथ मारपीट करने वाले सत्यप्रकाश निवासी चमगादड़ टापू को गिरफ्तार कर उसका शांति भंग में चालान कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।