Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात सौ रुपये के लिए भिड़ी दो छात्राएं, जमकर मारपीट

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 04:04 PM (IST)

    देहरादून में पैसों के लेनदेन को लेकर दो लड़कियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते उनमें मारपीट शुरू हो गई।

    सात सौ रुपये के लिए भिड़ी दो छात्राएं, जमकर मारपीट

    देहरादून, जेएनएन। राजपुर थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान में महज सात सौ रुपये के लिए दो छात्राओं में हाथापाई हो गई। मारपीट में दोनों छात्राओं को चोटें आई हैं। एसओ राजपुर ने बताया कि मामले में अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, दोनों छात्राएं राजपुर थाना क्षेत्र के एक संस्थान में पढ़ती हैं। एक छात्रा ने दूसरी से एक हजार रुपये उधार ले रखे हैं। गुरुवार को उसने इस रकम में से तीन सौ रुपये लौटा दिए, लेकिन दूसरी छात्रा बाकी के सात सौ रुपये को भी लेने के लिए अड़ गई। 

    इसके बाद दोनों में पहले कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से दोनों को छुड़ाकर अलग किया। एक छात्रा वहां से सीधे दून मेडिकल कॉलेज पहुंची और मेडिकल कराया। एसओ राजपुर नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: खेल के दौरान गेंद लगने पर दो पक्ष भिड़े, जमकर मारपीट

    यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने विधायक चैंपियन पर लगाया मारपीट का आरोप

    यह भी पढ़ें: जाति प्रमाण पत्र को लेकर चैंपियन और कर्णवाल आमने-सामने