Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता ने विधायक चैंपियन पर लगाया मारपीट का आरोप

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 02:01 PM (IST)

    भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज त्यागी ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर मारपीट का आरोप लगाया है।

    भाजपा नेता ने विधायक चैंपियन पर लगाया मारपीट का आरोप

    रुड़की, जेएनएन। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज त्यागी ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्‍होंने पुलिस में तहरीर दी है।

    नगला इमरती गांव निवासी एवं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि वह बीती रात अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे। जब वह लाल कुर्ती के समीप टोल पर पहुंचे तो उसी दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गाड़ियों का काफिला वहां से आ रहा था। काफिले के सामने गाड़ी आने के कारण विधायक कुंवर प्रणव सिंह बौखला गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज त्यागी ने बताया कि गुस्साए विधायक ने अपने साथियों के साथ उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने पिस्टल से हवाई फायर भी किया। मनोज त्यागी ने कोतवाली रुड़की पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी है।पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।

    वहीं, इस संबंध में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह का कहना है कि मनोज त्यागी नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। जब उनका काफिला जा रहा था तो मनोज त्यागी ने उनकी पत्नी की गाड़ी पर टक्कर मारी। उनकी पत्नी ने उसे समझाया कि बेटा जाओ घर जाओ तुम नशे की हालत में हो। इस पर मनोज त्यागी भड़क गया। उन पर हमले का प्रयास किया। इस संबंध में उनके गनर ने कोतवाली रुड़की में मनोज त्यागी के खिलाफ तहरीर दी है।

    विधायक चैंपियन का आरोप है कि विधायक देशराज कर्णवाल के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। मनोज त्यागी ने शाम 7 बजे उन्हें फोन कर मिलने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि शाम के समय वहां लक्सर से चुनाव प्रचार के बाद रुड़की आ रहे हैं तब मिल लेना, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने यह हरकत कर दी।

    यह भी पढ़ें: जाति प्रमाण पत्र को लेकर चैंपियन और कर्णवाल आमने-सामने

    यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन पर आई कॉल, सर्राफा कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी

    यह भी पढ़ें: दून से किया कारोबारी का अपहरण, खतौली में पकड़े गए आरोपित