Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल के दौरान गेंद लगने पर दो पक्ष भिड़े, जमकर मारपीट

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 11 Apr 2019 05:52 PM (IST)

    क्रिकेट खेलने के दौरान एक राहगीर को गेंद लगने पर विवाद हो गया। जिसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

    खेल के दौरान गेंद लगने पर दो पक्ष भिड़े, जमकर मारपीट

    हरिद्वार, जेएनएन। ज्वालापुर में क्रिकेट खेलने के दौरान एक राहगीर को गेंद लगने पर विवाद हो गया। जिसके बाद दो पक्षों में पहले तो गाली-गलौज होने लगी और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दो लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को चुनावी व्यस्तता का हवाला देते हुए डांट फटकार कर छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय रोड पर सब्जी मंडी के निकट कुछ युवक किक्रेट खेल रहे थे। उधर से गुजर रहे राजवीर के सिर पर गेंद लगने से वह घायल हो गया। राजवीर की खिलाड़ियों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद राजवीर ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। 

    इस बीच किसी ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को किसी तरह शांत किया। उसके बाद एक पक्ष के राजवीर और दूसरे पक्ष के सोनू ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान झगड़ा करने पर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने से वापस लौट गए। 

    यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने विधायक चैंपियन पर लगाया मारपीट का आरोप

    यह भी पढ़ें: जाति प्रमाण पत्र को लेकर चैंपियन और कर्णवाल आमने-सामने

    यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन पर आई कॉल, सर्राफा कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी