वृद्धा का आरोप, पड़ोसी ने किया ईंट से हमला; बेटे की जान को है खतरा
एक वृद्धा ने पड़ोसी पर मारपीट करने और ईंट से हमले का आरोप लगाया है। साथ ही उसने ये भी आरोप लगाया है कि पड़ोसी उसके बेटे को मारना चाहता है। ...और पढ़ें

रुड़की, जेएनएन। एक वृद्धा ने पड़ोसी पर मारपीट करने और ईंट से हमले का आरोप लगाया है। साथ ही उसने ये भी आरोप लगाया है कि पड़ोसी उसके बेटे को मारना चाहता है। उसने पड़ोसी से बेटे की जान को खतरा बताया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कोतवाली रुड़की अंतर्गत ढंडेरा गांव निवासी मेमो देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है एक पड़ोसी उनसे रंजिश रखता है। वह आए दिन उससे और बेटे के साथ मारपीट करता रहता है। शुक्रवार को उसने ईंट से हमला किया। गनीमत रही कि ईंट लगी नहीं।
वृद्धा ने आशंका जताई है कि पड़ोसी उसके बेटे की हत्या कर सकता है। पुलिस ने वृद्धा की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस को गांव में भेजा गया है। आरोपित पड़ोसी को कोतवाली बुलवाया गया है। मामला सही पाए आने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।