छात्रवृत्ति घोटाले में पांच और संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढ़िए पूरी खबर
एसआइटी ने हरिद्वार सहारनपुर और यमुनानगर के पांच शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इन संस्थानों की कुंडली खंगालने पर करीब 1.80 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ में आया।
हरिद्वार, जेएनएन। छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने हरिद्वार, सहारनपुर और यमुनानगर के पांच शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इन संस्थानों की कुंडली खंगालने पर करीब 1.80 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ में आया है। बाहरी राज्यों के चार संस्थानों के खिलाफ सिडकुल थाने और हरिद्वार के प्राइवेट कॉलेज के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
देहरादून और हरिद्वार जनपद में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी की पड़ताल में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अभी तक 50 करोड़ से अधिक का गड़बड़झाला पकड़ में आ चुका है। हरिद्वार व देहरादून के अलावा बाहरी राज्यों के शिक्षण संस्थानों की पड़ताल भी जारी है। जांच में पता चला है कि हरियाणा व सहारनपुर के कॉलेजों ने भी अपने यहां फर्जी छात्रों का दाखिला दिखाकर उनके नाम से छात्रवृत्ति हड़पी है। एसआइटी ने जब छात्रों का भौतिक सत्यापन किया तो फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया।
एसआइटी प्रमुख मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर रविवार को गणपति ग्रुप आफ इंस्टीटयूट, बिलासपुर छछरौली रोड निकट जगाधरी, यमुनानगर हरियाणा, ओम संतोष प्राइवेट आइटीआइ सहारनपुर गांव दैड़पुरा, रामपुर मनिहारान सहारनपुर, स्टॉलिन कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर और कमलेश फॉर मेडिकल प्राइवेट आइटीआइ कमालपुर, थाना छुटमुलपुर सहारनपुर(उत्तर प्रदेश) के खिलाफ हरिद्वार के सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। जबकि उत्तरांचल इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, विवेक विहार ज्वालापुर हरिद्वार के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: गीताराम नौटियाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल
इन मुकदमों की जांच एसआइटी की निगरानी में की जाएगी। एसआइटी अभी तक समाज कल्याण विभाग के दो रिटायर्ड सहित पांच अधिकारियों व 13 प्राइवेट कॉलेज संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ऐसे में इन संस्थान के संचालकों की गिरफ्तारी भी तय मानी जा रही है। एसआइटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ऐसे अन्य संस्थानों की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।