Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रवृत्ति घोटाला: गीताराम नौटियाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2019 08:40 PM (IST)

    छात्रवृत्ति घोटाले में मुख्य आरोपित समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

    छात्रवृत्ति घोटाला: गीताराम नौटियाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

    देहरादून, जेएनएन। सूबे के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में मुख्य आरोपित समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में नौटियाल ने गुरुवार को हरिद्वार में इस मामले में जांच कर रही एसआइटी के समक्ष आत्म-समर्पण किया था। शुक्रवार को आरोपित को दून में विशेष न्यायाधीश सतर्कता और भ्रष्टाचार की अदालत में पेश किया। यहां बचाव पक्ष ने नौटियाल की जमानत याचिका लगाई। जिस पर आपत्ति जताते हुए अभियोजन पक्ष द्वारा मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई। जमानत याचिका पर अगली सुनवाई चार नवंबर को होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रवृत्ति घोटाले में मुख्य आरोपित समाज कल्याण के संयुक्त निदेशक गीताराम काफी समय से एसआइटी के साथ लुकाछुपी खेल रहे थे। अपनी गिरफ्तारी से बचने को लेकर उन्होंने तमाम हथकंडे अपनाए। नौटियाल ने सुप्रीम कोर्ट की शरण भी ली, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए उन्हें एक सप्ताह में एसआइटी के समक्ष आत्म-समर्पण करने के आदेश दिया था। यह मियाद पूरी होने पर शुक्रवार शाम नौटियाल ने एसआइटी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचकर समर्पण कर दिया था।

    इस दौरान एसआइटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से जुड़े मामले में विवेचनाधिकारी एएसपी आयुष अग्रवाल ने नौटियाल से पूछताछ की थी। सवालों के संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसआइटी ने पूछताछ के उपरांत नौटियाल को गिरफ्तार कर लिया। इधर, शुक्रवार दोपहर बाद उन्हें देहरादून में विशेष न्यायाधीश सतर्कता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम श्रीकांत पांडे की अदालत में पेश किया गया।

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल ने किया सरेंडर, गिरफ्तार

    नौटियाल के अधिवक्ता की ओर से जमानत याचिका भी लगाई गई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव कुमार गुप्ता द्वारा इसका विरोध करते हुए मामले की विस्तृत रिपोर्ट की मांगी गई। सुनवाई के बाद अदालत ने नौटियाल को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: गिरफ्तारी से बचने के लिए नौटियाल ने झोंक दी थी पूरी ताकत