भंगेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, छह घायल; 18 पर मुकदमा
रुड़की के एक गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें छह लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रुड़की, जेएनएन। भंगेड़ी गांव में पुराने विवाद के चलते दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते लाठी डंडे-चलने लगे, जिसमें दोनों तरफ से छह से अधिक लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।
दरअसल, सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के नूरहसन और दिलशाद पक्ष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसके चलते ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश बनी है, जिसके चलते उनके बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें नूरहसन, जावेद, फुरकान समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई।
सिविललाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शहजाद की तहरीर पर उसके पिता नूरहसन से घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में सोनू, आतिफ, जानू, नईम, कुर्बान पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, दूसरी तरफ के दिलशाद की तहरीर पर जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में मारपीट करने पर नूरहसन, कासिम, इलियास, रियासत, जावेद, मुंतजीर, साजिद, आसिफ, कुर्बान, शाहरुख, जावेद, शौकीन पर मुकदमा दर्ज किया है।
घर में घुसकर मारपीट, मुकदमा
तेलीवाला गांव में रंजिश के चलते एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक तेलीवाला गांव निवासी अकरम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार को अपने घर में बैठा था। इसी दौरान आरोपित घर में घुस गए और हमला कर दिया। जिसमें अकरम घायल हो गया। गंगनहर पुलिस ने अकरम की तहरीर पर नदीम, सलमान, गुलशेर, आजम निवासी पाडली गुर्जर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: छात्रों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, चार युवकों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
यह भी पढ़ें: दो युवकों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने लिया बड़े झगड़े का रूप, फायरिंग में महिला घायल
यह भी पढ़ें: मामूली विवाद में बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।