Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामूली विवाद में बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 01:24 PM (IST)

    शहर कोतवाली के बुद्धा चौक पर मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चल गए। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

    मामूली विवाद में बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया

    देहरादून, जेएनएन। शहर कोतवाली के बुद्धा चौक पर रविवार शाम मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चल गए। स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल ने बताया कि मामले में अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाकया रविवार शाम करीब छह बजे का है। एक शख्स बेटे के साथ स्कूटर से बुद्धा चौक से गुजर रहा था, तभी सामने से एक कार आ गई। स्कूटर चला रहे शख्स ने ब्रेक लगाया तो उसका बेटा नीचे गिर पड़ा। यह देख कार सवार ने गाड़ी रोक दी और बाहर आकर बच्चे को उठाने के लिए बढ़ा, तभी कुछ लोगों ने कार चालक पर हाथ उठा दिया। हंगामा बढ़ा तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।

    पास में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया ही था कि इसी बीच भीड़ से एक युवक बाहर आया और उसने कार चालक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने थप्पड़ मारने वाले युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। युवक के हाथ जोड़ कर माफी मांगने के बाद भीड़ ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद सभी अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए। सीओ सिटी ने बताया कि प्रकरण भी संज्ञान में नहीं आया है। यदि मामले में कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: मामूली विवाद में कर दी किशोर की पिटाई, सिर भी फोड़ा

    यह भी पढ़ें: नशेड़ी ने मां बेटे को बेरहमी से लाठी से पीटपीट कर मार डाला, ससुर व बहू की भी हत्‍या की कोशिश

    यह भी पढ़ें: बिना बताए पानी पीने गई दो छात्राओं की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप