Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना बताए पानी पीने गई दो छात्राओं की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 26 May 2019 07:55 AM (IST)

    रुड़की में एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दो छात्राओं की बेरहमी पिटाई का मामला सामने आया है।

    बिना बताए पानी पीने गई दो छात्राओं की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

    रुड़की, जेएनएन। रुड़की के पास भगवान ब्लॉक के भगवानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दो छात्राओं की बेरहमी पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि ये छात्राएं बिना बताए पानी पीने चली गईं। पिटाई से एक छात्रा बेहोश भी हो गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की। स्कूल पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को स्कूल की दस छात्राओं ने शिकायती पत्र सौंपा। इसमें आरोप है कि पिटाई करने वाला शिक्षक कक्षा में अश्लील बातें भी करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की तहसील मुख्यालय से करीब बीस किमी दूर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इनायतपुर है। आरोप है कि 22 मई को एक शिक्षक ने कक्षा आठ की दो छात्राओं की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से एक छात्रा बेहोश भी हो गई। इस बीच एक छात्र ने प्रधानाचार्य भानु प्रताप को घटना की जानकारी दी। प्रधानाचार्य दो शिक्षिकाओं को लेकर कक्षा में पहुंचे। तब तक बेहोश छात्रा होश में आ गई थी। रोती हुई दोनों छात्राओं को वह अपने कक्ष में ले आए।

    छात्राओं ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी। इस पर प्रधानाचार्य ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्रधानाचार्य भानु प्रताप ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है। इस बीच घटना का वीडियो वायरल हुआ तो खंड शिक्षा अधिकारी भिक्कम सिंह विद्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोपित शिक्षक, छात्राओं और प्रधानाचार्य से बात की। उन्होंने बताया कि दस छात्राओं ने शिकायत पत्र भी दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: 12वीं की छात्रा से प्रधानाचार्य ने की छेड़छाड़, लोगों ने की पिटाई; गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: 60 वर्षीय महिला के साथ अधेड़ ने किया दुष्‍कर्म, आरोपित गिरफ्तार

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप