Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेज रफ्तार बनी मेरठ के दो युवकों की मौत का कारण: रुड़की की गंगनहर में गिरी हाईस्पीड कार

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 10:40 AM (IST)

    शनिवार देर रात मोहम्मदपुर झाल पर तेज रफ्तार कार गंगनहर में गिर गई। हादसे में मेरठ निवासी दो दोस्त आयुष शर्मा और सौरभ शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। पु ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कार हादसा।

    संवाद सूत्र नारसन, जागरण : शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार मोहम्मदपुर झाल पर गंगनहर में समा गई। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उप्र के मेरठ जिले के निवासी थे। पुलिस ने गंगनहर से शव बरामद करने के साथ ही कार को भी क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। स्वजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव को अपने साथ ले गए।

    पुलिस के मुताबिक ग्राम कुराली थाना जोनी, जिला मेरठ, उप्र निवासी आयुष शर्मा उर्फ पुनीत (25) हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। तीन दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। शनिवार को आयुष अपने गांव के ही दोस्त सौरभ शर्मा (25) के साथ उसकी कार में अपना सामान लेने के लिए आया था।

    देर रात को दोनों वापस जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर झाल के पास पहुंची तो तीव्र मोड पर इनकी कार तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो गई। जिससे कार सीधे गंगनहर में समा गई।

    जिस समय हादसा हुआ, उस समय झाल पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अमित सैनी मौजूद थे। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।

    आनन-फानन में मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस के गोताखोर भी मौके पर बुलाये गए। कार का अगला हिस्सा गंगनहर में समाया हुआ था। जबकि, पीछे का हिस्सा दिखाई दे रहा था।

    पुलिस ने मौके पर क्रेन भी बुलाई। पुलिस ने मशक्कत के बाद कार सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक पानी में डूबने की वजह से उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।

    पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के स्वजन को दी। देर रात को ही मृतक के स्वजन रुड़की पहंचे। स्वजन के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के ही शव उनके हवाले कर दिया गया।

    मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ। वहां पर सड़क पर तेज ब्रेक लगने के निशान मिले है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ था।

    यह भी पढ़ें- कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर बड़ा हादसा टला, गोरखपुर–त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस से टकराया सांड़, इंजन में फंसा

    यह भी पढ़ें- उन्नाव-हरदोई रोड पर भीषण हादसा, बाइक को तेज रफ्तार कार चालक ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत