Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव संग बॉक्सर विजेंद्र ने किया योगाभ्यास

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 05:02 AM (IST)

    इन दिनों पतंजलि योगपीठ में युवा भारत निर्माण प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। बुधवार को बाबा रामदेव ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह के साथ योगा किया।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: पतंजलि योगपीठ में चल रहे पांच दिवसीय युवा भारत निर्माण प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को बॉक्सर विजेंद्र सिंह सहित दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर क्षेत्र के 3400 लोगों ने योगगुरु रामदेव के साथ योगाभ्यास किया। इसमें योगगुरु ने सभी प्रशिक्षुओं को आयुर्वेद के सूत्रों से जोड़ते हुए राष्ट्रनिर्माण में हर संभव यौगिक पुरुषार्थ करते रहने का आशीर्वाद दिया। शिविर का समापन गुरुवार को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जनवरी से पतंजलि योगपीठ में युवा भारत निर्माण प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इसमें देशभर के सैकड़ों प्रशिक्षु शामिल हैं। शिविर के चौथे दिन योगगुरु राम देव ने कहा कि योग से जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। इससे शरीर को नई स्फूर्ति मिलती है।

    पढ़ें:-खेल भावना से बनता है जीवन सार्थक: बाबा रामदेव

    अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा युवा ऊर्जा का स्रोत होता है, पर समुचित मार्गदर्शन के अभाव में उसे भटकते देर नहीं लगती। उन्होंने कहा पूज्य स्वामी रामदेव देश के युवाओं को योगाभ्यास से जोड़कर केवल स्वास्थ्य से ही नहीं जोड़ते हैं, अपितु उनके पतंजलि अभियान से आज देश के लाखों-करोड़ों युवाओं को स्वदेशी, आयुर्वेद एवं राष्ट्रनिर्माण की दिशा मिली है।

    पढ़ें:-भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को संतों ने बताया उचित कदम

    उन्होंने कहा पतंजलि ऐसा संस्थान है, जिससे जुड़ने वाला युवा भोग से मुड़कर योग, आयुर्वेद, वैदिक संस्कृति, स्वास्थ्य, स्वदेशी जैसी दिव्यताओं को अपनाने लगा है, जो देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे।

    पढ़ें:-देश को 2020 तक सबसे बड़ी ताकत बनाना लक्ष्य: रामदेव

    पढ़ें:-पाकिस्तान पर मिसाइल छोड़े भारत, तब मिलेगा जवाब: बाबा रामदेव