Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश को 2020 तक सबसे बड़ी ताकत बनाना लक्ष्य: रामदेव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 06:00 AM (IST)

    योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को 2020 तक दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाना लक्ष्‍य है। इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पतंजलि योगपीठ पूरी क्षमता से काम करेगा।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देश को 2020 तक दुनिया की बड़ी ताकतों में शामिल करने का लक्ष्य रखकर सभी को राष्ट्रनिर्माण के लिए काम करना चाहिए। वोट के लिए जाति व मजहब में लोगों को बांटकर सियासत करने वालों को भी सबक सिखाना होगा।

    पतंजलि योगपीठ स्थित योग भवन में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि के अन्य सहयोगी संगठनों का पांच दिनी राष्ट्रीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बाबा रामदेव ने कहा कि देश के समग्र विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए हमें पांच विभिन्न क्षेत्रों में लड़ाई लड़नी होगी। इसमें सांप्रदायिकता, आर्थिक, राजनीतिक, वर्गवाद और अशिक्षा के विरुद्ध लड़ाई लड़नी है। सांप्रदायिक ताकत देश को जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है। वोट के लिए मजहब के नाम पर भाई-भाई को लड़वाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को संतों ने बताया उचित कदम
    आर्थिक संघर्ष उन कंपनियों के विरूद्ध होगा, जो अधिक लाभ के लिए भ्रामक विज्ञापन से देश की जनता को धोखा देती है। इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पतंजलि योगपीठ पूरी क्षमता से काम करेगा, ताकि भारत को 2020 तक दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बन सके। कार्यक्रम में पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने समग्र व्यक्तित्व निर्माण का आह्वान किया।

    पढ़ें:-पाकिस्तान पर मिसाइल छोड़े भारत, तब मिलेगा जवाब: बाबा रामदेव