Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन के देवर ने की आशीष की हत्‍या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 11 Dec 2017 11:08 PM (IST)

    रुड़की में पुलिस ने अशीष हत्‍याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्‍या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    बहन के देवर ने की आशीष की हत्‍या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    रुड़की, [जेएनएन]: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में आज आशीष हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। आशीष की हत्या उसकी बहन के देवर ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल किए हथियार को भी बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने बताया कि तीन दिसंबर को विजेंद्र कंबोज पुत्र कुणाल निवासी जस्वावाला ने तहरीर देकर बताया था कि उसका भतीजा आशीष अपनी बहन की ननद को मोटरसाइकिल से उसके घर तोता टांडा थाना बिहारीगढ जिला सहारनपुर छोड़ने गया था।

    घर नहीं लौटने पर पुलिस ने आशीष की तलाश की तो उसका शव बरामद हुआ था।  जिसकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और पुलिस ने अलग अलग टीम गठित कर हत्याकांड की जांच में जुट गई थी।

    12 दिसंबर को टीम ने आशीष की बहन के देवर मोहित पुत्र सुलेख निवासी टांडा थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर (यूपी) और उसके साथी विपिन पुत्र राजेश थाना बिहारीगढ सहारनपुर को गिरफ्तार किया। मोहित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया। पुछताछ में मोहित ने बताया कि वह आशीष की छोटी बहन को पसंद करता था और इस बाबत आशीष की मां से बात की तो उन्होंने आशीष से पूछने को कहा और आशीष ने इस शादी से इन्‍कार कर दिया।

    इससे नाराज मोहित तीन दिसंबर को आशीष को जमीन दिखाने के बाहने बन्दरजूड गांव ले गया और आशीष के पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद अपने साथी विपिन के साथ मिलकर हत्या में इस्तेमाल किया तमंचा वहीं झाड़ियों में छिपा दिया। 

    आशीष की बहने बोली फांसी दो

    रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली में घटनाएं खुलासे के बाद मृतक आशीष के परिजनों समेत काफी संख्या में रिश्तेदार मौजूद थे। वहीं आशीष की बहन और मां का कहना है कि मोहित को फांसी दी जानी चाहिए। वहीं घटना को लेकर रिश्तेदारों में भी खासा रोष था।

    यह भी पढ़ें: खनन माफिया ने पुलिस टीम पर की फायिंरग, दारोगा समेत पांच घायल

    यह भी पढ़ें: कोसी घाटी में खनन तस्कर व ग्रामीणों में टकराव, फायरिंग

    यह भी पढ़ें: अवैध खनन और फायरिंग मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    comedy show banner
    comedy show banner