Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन माफिया ने पुलिस टीम पर की फायिंरग, दारोगा समेत पांच घायल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 11 Dec 2017 11:05 PM (IST)

    काशीपुर में खनन माफिया ने अवैध खनन रोकने गर्इ पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। हमले में दारोगा समेत पांच घायल घायल हो गए हैं।

    खनन माफिया ने पुलिस टीम पर की फायिंरग, दारोगा समेत पांच घायल

    काशीपुर, [जेएनएन]: अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफिया व उसके गुर्गों ने पथराव व फायरिंग की। घटना में एक दारोगा समेत चार लोग घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगमाबाद व मुकुंदपुर क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए कोतवाल चंचल शर्मा, आइटीआइ थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश फर्त्याल व सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें बनाई गईं। टीमें रात करीब एक बजे ग्राम बेगमाबाद, मुकुंदपुर पहुंचीं तो खनन कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इस दौरान अवैध खनन सामग्री से भरी चार ट्रैक्टर ट्रॉलियां व एक ट्रैक्टर को पकड़ कर आइटीआइ थाने ला रही थी। सड़क पर जाम लगने से पुलिस ने पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को गांव की संकरी सड़क से लाने का प्रयास किया। 

    इस बीच मौका पाकर अवैध खनन में शामिल लोगों ने छुपकर पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस साहस दिखाते हुए डटी रही। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र व सीओ राजेश भट्ट भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अफसरों के पहुंचने पर पुलिस अफसरों व कर्मियों के हौसले और बुलंद हो गए। बेबस माफिया ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी तीन फायर किए गए। खनन माफिया के हमले में पत्थर लगने से टांडा उज्जैन पुलिस चौकी इंचार्ज योगेश दत्त, कांस्टेबल मनोज देवड़ी, एएसपी के हमराह अरविंद चौधरी व होमगार्ड चेतन घायल हो गए। 

    घटना में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी महेंद्र पुत्र हंसा सिंह, मंजीत पुत्र महेंद्र सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, गुरमुख सिंह पुत्र दर्शन सिंह और दलवीर सिंह पुत्र गुरजीत सिंह निवासी ग्राम मुकुंदपुर, दभौरामुस्तकम के हैं। आरोपियों पर सरकारी कार्यों में बांधा पहुंचाने व पुलिस पर जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।  

    यह भी पढ़ें: कोसी घाटी में खनन तस्कर व ग्रामीणों में टकराव, फायरिंग

    यह भी पढ़ें: अवैध खनन और फायरिंग मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    comedy show banner
    comedy show banner