कोसी घाटी में खनन तस्कर व ग्रामीणों में टकराव, फायरिंग
कोसी नदी में अवैध खननकर्ताओं खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। जब ग्रामीणों ने उन्हें रोका उन्होंने फायरिंग कर दी।
गरमपानी, नैनीताल, [जेएनएन]: कोसी घाटी में बेधड़क सफेद सोने का काला कारोबार तथा खनन के खेल में बढ़ती प्रतिस्पर्द्धा से पहाड़ की शांति वादियां अशांत होने लगी हैं। इस बार तो खननकर्ताओं की ओर से फायरिंग की गई।
राजस्व क्षेत्र में टकराव की आशंका के मद्देनजर बेतालघाट पुलिस अलर्ट कर दिया गया है।
विकासखंड बेतालघाट व ताडी़खेत से सटे सेठी गांव (नैनीताल) में ग्रामीणों व खनन में लिप्त लोगों के बीच देर रात झड़प हो गई। मामला गरमाया तो दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। आरोप है कि गांव वालों को डराने व दहशत फैलाने की नीयत से खनन करा रहे लोगों में से किसी एक ने अवैध तमंचे से तीन राउंड हवाई फायरिंग की। गुस्साए ग्रामीण बेतालघाट थाने पहुंच गए।
पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ स्वामी शिवानंद ने दी शरीर त्यागने की चेतावनी
थानाध्यक्ष बेतालघाट हेमचंद्र पंत के अनुसार टकराव व फायरिंग का मामला संज्ञान में आया है। अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना स्थल राजस्व क्षेत्र में है। इसके बावजूद बड़ी वारदात की आशंका में थाना पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।