खनन माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल
सितारगंज में खनन माफिया से आजिज ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने की मांग की।
सितारगंज, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जनपद स्थित सितारगंज में खनन माफिया से आजिज ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने की मांग की।
सितारगंज स्थित उकरौली के ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने कहा कि वह नदी के किनारे रहते हैं।
पढ़ें: चंपावत में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग
गांव में बाहर से खनन माफिया आकर अवैध खनन कर रहे हैं। जिससे गांव को खतरा है। गांव में अवैध खनन रोक जाये। इस मौके पर ग्राम प्रधान परमजीत कौर, मदनलाल, राजवीर, शिवकुमार, रमेश कुमार, दीपक पांडेय, बलवीर सिंह, अशोक यादव, रिंकू, नंदन, राकेश, शंभू, गामा, गुड्डू, जगदीश, प्रमोद, दीपू, हीरा सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।