Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ी

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2016 02:35 PM (IST)

    रामनगर में धरने पर बैठी पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से एक कार्यकर्त्ता गीता वर्मा का स्वास्थ्य बिगड़ गया। उसे सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

    रामनगर, [जेएनएन]: मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से एक कार्यकर्त्ता गीता वर्मा का स्वास्थ्य बिगड़ गया। उसे सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

    गौरतलब है कि राज्य कर्मी घोषित करने व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरने पर बैठी थी। इसमें से एक कार्यकर्ता गीता वर्मा की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने बताया की बीपी कम होने और ठण्ड लगने से गीता के स्वास्थ्य में गिरावट आई है।

    उधर, गीता वर्मा की जगह अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरने में बैइ गई हैं। बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 22 सितम्बर से मांगों को लेकर लखनपुर शहीद पार्क में धरने में बैठी हैं। मांगों की अनदेखी पर पांच नवम्बर से उन्होंने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-मुख्यमंत्री हरीश रावत को काले झंडे दिखाने निकले भाजपाई गिरफ्तार