Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अंकिता भंडारी केस: उर्मिला सनावर को दो और नोटिस, तलाश में उत्तराखंड एसटीएफ भी शामिल

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 01:11 PM (IST)

    अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो विवाद में अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर कानूनी शिकंजा कस रहा है। पुलिस ने ज्वालापुर और झबरेड़ा मामलों में दो और नो ...और पढ़ें

    Hero Image

    अंकिता भंडारी हत्याकांड। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेताओं की भूमिका को लेकर दावों से सनसनी फैलाने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने गुरुवार को ज्वालापुर और झबरेड़ा में दर्ज मुकदमों को लेकर भी उसके घर पहुंचकर दो नोटिस चस्पा कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन नोटिस जारी होने के बावजूद उर्मिला अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुई है। ऐसे में उर्मिला एक-दो दिन में यदि सामने नहीं आती है तो पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट भी ले सकती है। सूत्र बताते हैं कि उर्मिला की तलाश में अब उत्तराखंड एसटीएफ को भी लगा दिया गया है।

    भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और खुद को उनकी पत्नी बताने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर के ऑडियो ने पूरे प्रदेश में हलचल मचाई हुई है। बातचीत में उर्मिला और सुरेश राठौर चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेताओं की भूमिका का जिक्र करते सुने जा रहे हैं।

    हत्याकांड में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम घसीटने के बाद शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की ओर से बहादराबाद थाने में उर्मिला व सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस केस में पुलिस उर्मिला को नोटिस जारी कर चुकी है। अब पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली और झबरेड़ा थाने में दर्ज मुकदमों में भी उर्मिला को नोटिस जारी कर दिया है। गुरुवार को दो अलग-अलग टीमों ने सहारनपुर पहुंचकर उर्मिला के घर पर नोटिस चस्पा किए।

    ऐसा बताया जा रहा है कि उर्मिला दो दिन के भीतर पुलिस के सामने नहीं आती है तो कोर्ट से गिरफ्तारी के वारंट जारी कराने की तैयारी है। दूसरी तरफ, सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि उर्मिला की तलाश में अब एसटीएफ को भी शामिल कर दिया गया है। उर्मिला और सुरेश राठौर अचानक कहां भूमिगत हो गए हैं, इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।

    स्टे लेने की जुगत में दोनों

    ऐसा बताया गया है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर हाइकोर्ट की शरण में पहुंच चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि दोनों हाइकोर्ट नैनीताल से स्टे लेने की जुगत में है। स्टे मिलते ही दोनों अलग-अलग जगहों पर मीडिया से रूबरू होने की प्लानिंग कर चुके हैं। लेकिन दोनों को पुलिस क्यों नहीं ढूंढ पा रही है, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड : न्याय की मांग के लिए पैठाणी में उमड़ा राठ क्षेत्र, निकाला संकल्प कैंडल मार्च

    यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला : सीएम धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट में वार्ता, एक्शन मोड में सरकार

    यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड : पूर्व CM हरीश रावत बोले- सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में हो मामले की सीबीआइ जांच