अंकिता भंडारी केस : दून पुलिस का एक्शन, पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर चस्पा किया नोटिस
देहरादून पुलिस ने अंकिता भंडारी मामले में पूर्व विधायक सुरेश राठौर के हरिद्वार स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया है। बहादराबाद थाने में दर्ज मुकदमे को ले ...और पढ़ें

दून पुलिस की एक टीम ने हरिद्वार पहुंचकर पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर पर नोटिस चस्पा किया है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: देहरादून पुलिस की एक टीम ने हरिद्वार पहुंचकर पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर पर नोटिस चस्पा किया है। बहादराबाद थाने में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर हरिद्वार की पुलिस पहले ही सुरेश राठौर को नोटिस जारी कर चुकी है।
अभी तक तीन अलग-अलग मुकदमों में उर्मिला सनावर को तीन नोटिस और सुरेश राठौर को दो नोटिस हरिद्वार की पुलिस दे चुकी है। लेकिन दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। ऐसी चर्चाएं हैं कि दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए हाइकोर्ट से स्टे लेने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।
उर्मिला को दो नोटिस और जारी
अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेताओं की भूमिका को लेकर दावों से सनसनी फैलाने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने ज्वालापुर और झबरेड़ा में दर्ज मुकदमों को लेकर भी उसके घर पहुंचकर दो नोटिस चस्पा कर दिए। तीन नोटिस जारी होने के बावजूद उर्मिला अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुई है। ऐसे में उर्मिला एक-दो दिन में यदि सामने नहीं आती है तो पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट भी ले सकती है।
स्टे लेने की जुगत में दोनों
ऐसा बताया गया है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर हाइकोर्ट की शरण में पहुंच चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि दोनों हाईकोर्ट नैनीताल से स्टे लेने की जुगत में है। स्टे मिलते ही दोनों अलग-अलग जगहों पर मीडिया से रूबरू होने की प्लानिंग कर चुके हैं। लेकिन दोनों को पुलिस क्यों नहीं ढूंढ पा रही है, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।