Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अंकिता हत्याकांड: वायरल वीडियो पर भाजपा का बड़ा बयान, ' सबूत मिलने पर सरकार हर जांच को तैयार'

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 01:20 PM (IST)

    अंकिता हत्याकांड को लेकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो और कांग्रेस के आरोपों पर उत्तराखंड सरकार ने अपना पक्ष रखा है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल न ...और पढ़ें

    Hero Image

    उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंंह धामी। फाइल फोटो

    राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। अंकिता हत्याकांड को लेकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो और कांग्रेस द्वारा इसे मुद्दा बनाए जाने के बाद शुक्रवार को सरकार ने इस संबंध में पक्ष रखा।

    प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रकरण सामने आने के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा हुई है।

    न्यायालय ने भी एसआईटी जांच को सही ठहराया था। उन्होंने कहा कि इन दिनों इंटरनेट मीडिया में जो वीडियो चल रहे हैं, वे लोग आरोपों की विश्वसनीयता का प्रमाण दें। विश्वसनीय साक्ष्य मिलते हैं तो सरकार हर जांच के लिए तैयार है। साक्ष्य देने वालों को सरकार पूरी सुरक्षा देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी केस: उर्मिला सनावर को दो और नोटिस, तलाश में उत्तराखंड एसटीएफ भी शामिल

    यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड : न्याय की मांग के लिए पैठाणी में उमड़ा राठ क्षेत्र, निकाला संकल्प कैंडल मार्च

    यह भी पढ़ें- साहित्य में गूंजी ग्रामीण भारत की आवाज, मैत्रेयी पुष्पा और अंकिता को मिला इफको साहित्य सम्मान