Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकर संक्रांति पर हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव, गंगा में लगाई डुबकी; एक्स पर पोस्ट कीं तस्वीरें

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 03:54 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाई। यह उनका निजी दौरा था जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत चाचा राजपाल सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। इससे पहले भी अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद परिवार के साथ गंगा स्नान करने उत्तराखंड आए थे।

    Hero Image
    अखिलेश यादव ने हरिद्वार दौरे की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट कीं हैं।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। यह अखिलेश यादव का निजी दौरा था। हरिद्वार में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, देर रात अखिलेश यादव ने खुद हरिद्वार दौरे की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट कीं, जिसमें वह हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। उनके पोस्ट में फोटो के साथ लिखा था कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद। 

    बताया जा रहा है कि अखिलेश अपने दिवंगत चाचा राजपाल सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव अपने पिता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद परिवार के साथ गंगा स्नान करने उत्तराखंड आए थे।

    मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

    मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड, मालवीय द्वीप समेत आसपास गंगा घाटों पर पुण्य की डुबकी लगायी। भोर से शुरू हुआ स्नान क्रम देर शाम तक जारी रहा। 

    श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के सेवादार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैरोला के अनुसार शाम तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।

    ट्रेन और बसों में भीड़, पार्किंग भी फुल

    पश्चिमी उप्र, दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचे के चलते पार्किंग में वाहन खड़े करने की जगह नहीं बची। रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर भी आम दिनों की अपेक्षा खासी चहल पहल रही। 

    रोडवेज प्रबंधन के अनुसार, दिल्ली रूट पर यात्रियों का खासा दबाव रहा। इसके अलावा रुड़की, सहारनपुर, देहरादून आदि रूट की बसों में भी भीड़भाड़ रही। हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को पुलिसकर्मी ठंड में पसीना बहाते रहे।

    आठ जोन और 21 सेक्टरों में बंटा था मेला क्षेत्र

    संक्रांति स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मेला क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया था। जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात दिखे। शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद रही। शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहा। नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैराला सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करते रहे।

    यह भी पढ़ें: IPS Promotion: उत्तराखंड में 12 आईपीएस अधिकारियों को दिया गया प्रमोशन, धामी सरकार ने जारी किए आदेश

    यह भी पढ़ें: Weather Update: आज हरिद्वार, उधमसिंह नगर और रुड़की में घने कोहरे का यलो अलर्ट, कल बारिश और बर्फबारी के आसार