Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Promotion: उत्तराखंड में 12 आईपीएस अधिकारियों को दिया गया प्रमोशन, धामी सरकार ने जारी किए आदेश

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 01:02 PM (IST)

    IPS Promotion In Uttarakhand उत्तराखंड सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को सुपर स्केल में पदोन्नत किया गया है। आईपीएस डॉ पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक पद के 16 वें स्केल में पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा कई अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी पदोन्नत किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर मुकेश कुमार व धीरेंद्र गुंज्याल को पदोन्नत किया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। शासन ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को सुपर स्केल, यानी 17 वें स्केल में पदोन्नति करने समेत समेत 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। सचिव गृह शैलेश बगौली द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईपीएस डॉ पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक पद के 16वें स्केल में पदोन्नति दी गई है। इनके लिए निसंवर्गीय पद सृजित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही पुलिस महानिरीक्षक पद पर 2007 बैच के आईपीएस जन्मेजय प्रभाकर, सेंथिल अबुदई और योगेंद्र रावत को नियमित और सदानंद दाते व सुनील कुमार मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर मुकेश कुमार व धीरेंद्र गुंज्याल को पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा प्रह्लाद सिंह मीणा, प्रीति प्रियदर्शनी और यशवंत सिंह को चयनमान वेतनमान पदोन्नति प्रदान की गई है।

    लोहड़ी पर पुलिस ने जलाई चाइनीज मांझे की होली

    वहीं हरिद्वार में पिछले दिनों चाइनीज मांझे से गर्दन कटकर बुलेट सवार की मौत के बाद जब्त की गई मांझे की खेप को सोमवार को ज्वालापुर में पुलिस ने नष्ट करा दिया। लोहड़ी के दिन चाइनीज मांझे की होली जलाते हुए पुलिस ने आमजन को जागरूक भी किया। युवाओं से चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने की अपील की गई।

    उपजिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई के दौरान तहसील व नगर निगम की टीम भी मौजूद रही। पिछले दिनों कनखल क्षेत्र में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से एक बुलेट सवार की मौत हो गई थी।

    जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की टीमों ने अभियान चला कर कार्रवाई करते हुए 101 पेटी चाइनीज मांझा जब्त किया था, मुकदमा दर्ज कर पांच दुकानदारों को गिरफ्तार भी किया गया था।

    उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह के आदेश के बाद सोमवार को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में एसएसआइ नितिन चौहान ने एक टीम को साथ लेकर जटवाड़ा पुल पर रामलीला मैदान में चाइनीज मांझे का दहन किया।

    इस दौरान उपनिरीक्षक रविन्द्र जोशी, सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल, नायब तहसीलदार सहित नगर निगम की टीम भी मौजूद रही। चाइनीज मांझे की होली जलती देख बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

    इसे भी पढ़ें: 93 नगर निकायों में चुनाव लड़ रही भाजपा, सीएम धामी के साथ योगी भी करेंगे प्रचार

    इसे भी पढ़ें: आप भी ले रहे हैं सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ तो ध्‍यान रखनी होगी ये बात, उत्‍तराखंड में किया जा रहा सत्‍यापन

    comedy show banner
    comedy show banner