Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी ले रहे हैं सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ तो ध्‍यान रखनी होगी ये बात, उत्‍तराखंड में किया जा रहा सत्‍यापन

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 12:32 PM (IST)

    Ayushman Cards Verification उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है ताकि दोहरी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने वालों की पहचान की जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि राज्य में कई व्यक्तियों ने अन्य योजना के कार्ड के साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए हुए हैं। इनमें राज्य कर्मचारी बीमा योजना के सबसे अधिक व्यक्ति हैं।

    Hero Image
    Ayushman Cards Verification: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। File Photo

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Ayushman Cards Verification: प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी दोहरी योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करने के लिए आयुष्मान कार्ड का सत्यापन किया जाएगा। उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पात्र व्यक्ति ही आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अपात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में आ रही शिकायतों की जानकारी ली।

    उत्‍तराखंड में 105 साल से स्‍टोर रूम में ‘कैद’ भगवान, लोगों को 65 से अधिक मूर्तियों व शिवलिंग के दर्शन का इंतजार

    राज्य कर्मचारी बीमा योजना के सबसे अधिक व्यक्ति

    बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कई व्यक्तियों ने अन्य योजना के कार्ड के साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए हुए हैं। इनमें राज्य कर्मचारी बीमा योजना के सबसे अधिक व्यक्ति हैं।  नियमानुसार कोई एक ही योजना का लाभ ले सकता है। इसलिए ऐसे व्यक्तियों का चिह्नीकरण किया जाएगा।

    Uttarakhand Land Law: भू-कानून उल्लंघन पर बड़ी संख्‍या में मुकदमें दर्ज, छह मामलों में सरकार ने जब्‍त की जमीन

    आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य

    बैठक में दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के उत्तराखंड आकर आयुष्मान कार्ड बनाने की बात भी सामने आई। बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य किया गया है। जो भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, वे राशन कार्ड के आधार पर बनाए जाते हैं। ऐसे में यदि कोई गलत तरीके से राशन कार्ड बना रहा है, तो उसका भी आयुष्मान कार्ड बन रहा है।

    राशन कार्ड का भी सत्यापन अभियान चलाया जाए

    मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि इस प्रकार के प्रकरणों के लिए राशन कार्ड का भी सत्यापन अभियान चलाया जाए। उद्देश्य यह कि इस योजना का दुरुपयोग न हो और पात्र व्यक्तियों को ही इस योजना का लाभ मिल सके।

    राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तराखंड का 72 सदस्यीय दल लेगा हिस्सा

    देहरादून: नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तराखंड का 72 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इनमें 40 महिला प्रतिभागी शामिल हैं। शुक्रवार से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस उत्सव का हिस्सा बनने जा रहे दल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रदर्शन करने करने का एक बड़ा मंच है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि ये सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे।

    युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि टीम में संगीत, लोक नृत्य, लेखन, डिबेट समेत अनेक विधाओं में पारंगत प्रतिभागी हैं। ये वहां विभिन्न सांस्कृतिक और बौद्धिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस टीम ने युवा महोत्सव के लिए लंबे समय से तैयारी की है। उम्मीद है कि टीम का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर शानदार रहेगा। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा के अलावा एसके जयराज व अजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner