आप भी ले रहे हैं सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ तो ध्यान रखनी होगी ये बात, उत्तराखंड में किया जा रहा सत्यापन
Ayushman Cards Verification उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है ताकि दोहरी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने वालों की पहचान की जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि राज्य में कई व्यक्तियों ने अन्य योजना के कार्ड के साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए हुए हैं। इनमें राज्य कर्मचारी बीमा योजना के सबसे अधिक व्यक्ति हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Ayushman Cards Verification: प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी दोहरी योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करने के लिए आयुष्मान कार्ड का सत्यापन किया जाएगा। उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पात्र व्यक्ति ही आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
राज्य कर्मचारी बीमा योजना के सबसे अधिक व्यक्ति
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य
राशन कार्ड का भी सत्यापन अभियान चलाया जाए
राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तराखंड का 72 सदस्यीय दल लेगा हिस्सा
देहरादून: नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तराखंड का 72 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इनमें 40 महिला प्रतिभागी शामिल हैं। शुक्रवार से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस उत्सव का हिस्सा बनने जा रहे दल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रदर्शन करने करने का एक बड़ा मंच है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि ये सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे।
युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि टीम में संगीत, लोक नृत्य, लेखन, डिबेट समेत अनेक विधाओं में पारंगत प्रतिभागी हैं। ये वहां विभिन्न सांस्कृतिक और बौद्धिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस टीम ने युवा महोत्सव के लिए लंबे समय से तैयारी की है। उम्मीद है कि टीम का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर शानदार रहेगा। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा के अलावा एसके जयराज व अजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।