Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ से उत्तराखंड लाया जा रहा था सात क्विंटल मिलावटी पनीर, विभाग ने सैंपल लेकर कराया नष्ट

    By KRISHNA KUMAR SHARMAEdited By: Sunil Negi
    Updated: Thu, 27 Nov 2025 03:41 PM (IST)

    रुड़की के नारसन बॉर्डर पर पुलिस ने एक पिकअप वैन से सात क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद किया। यह पनीर अलीगढ़ से देहरादून ले जाया जा रहा था। खाद्य विभाग ने पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और पनीर को नष्ट करा दिया गया है। वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के पाया गया।

    Hero Image

    नारसन बार्डर पर पकड़े मिलावटी पनीर को नष्ट कराती टीम।

    जागरण संवाददाता, रुड़की: नारसन बार्डर पर एक महिंद्रा पिकअप वाहन से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से उत्तराखंड के देहरादून जनपद में किसी अनजान जगह के लिए सात क्विंटल मिलावटी पनीर ले जाया जा रहा था।

    जांच के लिए भेजा

    पुलिस ने वाहन को रोका और इसकी सूचना खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को दी। विभाग की टीम ने मिलावटी पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए। साथ ही पनीर को नष्ट कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेकिंग पर रोका

    पुलिस के अनुसार, गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बार्डर पर नारसन पुलिस चौकी चेकिंग चल रही थी। इस दौरान एक पिकअप वाहन को रोक। जांच में वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के पाया गया। वाहन में सात क्विंटल पनीर लदा हुआ।

    सूचना पर पहुंची टीम

    पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पनीर के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भिजवाया। वहीं, करीब सात क्विंटल पनीर को नष्ट कराया।

    यह भी पढ़ें- सावधान! दूध और पनीर खरीदने से पहले रहिए सतर्क, यूपी के इस जिले में तो 52 प्रतिशत सैंपल फेल

    यह भी पढ़ें- देसी घी की पूड़ी से लेकर मटर–पनीर तक... अखिलेश के भाई की शादी में कुछ इस तरह हुई मेहमानवाजी

    यह भी पढ़ें- यूपी में फिर बिकने लगा मिलावटी पनीर और घी, ये हैं असली-नकली की पहचान करने के कारगर तरीके