Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mussoorie IAS Academy: पहला नहीं फर्जी रिजल्ट पर ट्रेनिंग का मामला, रूबी चौधरी को भी मिली थी एंट्री

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 01:26 PM (IST)

    मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में फर्जी परिणाम पर प्रशिक्षण का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में एक युवक फर्जी यूपीएस ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) मसूरी. File Photo

    जागरण संवाददाता, मसूरी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) मसूरी में फर्जी रिजल्ट पर ट्रेनिंग का यह मामला नहीं है। पहले भी फेक डॉक्‍यूमेंट पर महिला के अकादमी में प्रवेश मिला था।

    ताजा मामले में शनिवार को एक युवक फर्जी यूपीएससी परिणाम के आधार पर प्रशिक्षण के लिए अकादमी पहुंच गया।

    युवक मूल रूप से सारण (बिहार) का रहने वाला है और वर्तमान में गुरुग्राम (हरियाणा) में रह रहा है। वह वर्तमान में एमबीए कर रहा है और एक निजी कंपनी में कार्यरत है।

    पहले भी सामने आ चुका है मामला

    एलबीएसएनएए में वर्ष 2015 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रूबी चौधरी नाम की महिला को प्रशिक्षण दिलाने का मामला उजागर हुआ था, जिसमें अकादमी के एक डिप्टी डायरेक्टर का नाम भी जुड़ा था।

    अब एक और मामला सामने आने के बाद सुरक्षा और सत्यापन प्रक्रिया पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। एलआइयू, आइबी और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फर्जी यूपीएससी परिणाम तैयार करने वाले गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- फर्जी UPSC रिजल्ट पर मसूरी में IAS की ट्रेनिंग लेने पहुंचा युवक, अकादमी में मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

    यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गणित के सवाल ने सभी ट्रेनी IAS को किया हैरान, गलत जवाब पर बोले- फिर सोचिए

    यह भी पढ़ें- मसूरी में राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रक्षा मंत्री बोले, आपरेशन सिंदूर नागरिक-सैन्य समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण