स्कूटी सवार युवक-युवती की सड़क दुर्घटना में मौत
बीते रोज हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर मणिमाई मंदिर के पास सड़क हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई।
डोईवाला, [जेएनएन]: स्कूटी सवार युवक और युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवती हरिद्वार और युवक सहारनपुर का निवासी था। हादसा हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर मणिमाई मंदिर के पास हुआ।
रविवार दोपहर करीब दो बजे स्कूटी सवार युवक और युवती हरिद्वार से देहरादून आ रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। उनके शव सड़क के किनारे पड़े मिले। डोईवाला के कोतवाल राजेश शाह के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कूटी का संतुलन बिगड़ने से दोनों गिर गए और तभी किसी भारी वाहन उनके ऊपर से गुजर गया होगा।
पढ़ें-डोडीताल जा रहे इंडिया रेलवे के पांच ट्रेनी सड़क हादसे का शिकार
मृतकों की पहचान मनीष तोमर (24 वर्ष) पुत्र अवधेश तोमर 2-सी 348 मेहंदीपुर रोड पवन विहार सहारनपुर और कृष्टिना (27 वर्ष) पुत्री यूएल ब्रेव लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई। बताया गया कि मनीष देहरादून में एक जिम में ट्रेनर और कृष्टिना निजी कंपनी में कार्यरत थी। सूचना पर शाम को दोनों के परिजन यहां पहुंच गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।