Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में सर्द हवा का डेरा, ठिठुरन बढ़ी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 07:00 AM (IST)

    20 व 21 दिसंबर को हवा की गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इसके चलते तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने के साथ ही ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तर भारत के मैदानी इलाके कोहरे की मार से त्रस्त हैं तो उत्तराखंड में भी सर्द हवा का पहरा है। हालांकि, सूरज चमक बिखेर रहा, मगर ठंडक भरी उत्तर पश्चिमी हवा धूप की गर्माहट का अहसास नहीं दे रही। मौसम विभाग की मानें तो मौसम का यही रुख फिलहाल बना रहेगा।
    अलबत्ता, 20 व 21 दिसंबर को हवा की गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इसके चलते तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने के साथ ही ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कंपकपाती सर्दी में भी नहीं रुकेंगे केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य
    बारिश की बाट जो रहे उत्तराखंड में इन दिनों सूखी ठंड पड़ रही है। हालांकि, सुबह के वक्त मैदानी इलाकों में उथला कोहरा भी पसर रहा, लेकिन यह सीमित इलाकों तक ही है। रही-सही कसर पूरी कर दे रही सर्द हवा।

    पढ़ें: उत्तराखंड में कोहरा, पाला और सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, बढ़ी मुसीबत
    मैदान और पहाड़ दोनों ही जगह सर्द हवा ने न्यूनतम पारे को कहीं सामान्य तो कहीं सामान्य से एक डिग्री नीचे ला दिया है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिमी हवा की रफ्तार बढऩे से अब ठिठुरन में और इजाफा होगा। 20 व 21 दिसंबर को हवा की गति बढ़ने से ठिठुरन बढ़ सकती है। सूबे के मैदानी इलाकों में फिलहाल कोहरे से राहत रहेगी।

    पढ़ें:-घना कोहरे के आसार, अल्मोड़ा में 2.4 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान

    पढ़ें-पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्र में कोहरे से बढ़ रही परेशानी