उत्तराखंड का पहला बटरफ्लाई पार्क आया अस्तित्व में
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सूबे का पहला बटरफ्लाई पार्क शनिवार को अस्तित्व में आ गया। इस शिवालिक बटरफ्लाई पार्क का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोकार्पण किया।
डोईवाला, [ जेएनएन]: मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सूबे का पहला बटरफ्लाई पार्क शनिवार को अस्तित्व में आ गया। देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर लच्छीवाला पर्यटक स्थल के पास करीब पांच हेक्टेयर में फैले इस शिवालिक बटरफ्लाई पार्क का शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोकार्पण किया।
इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से स्थापित इस पार्क में सैलानी तितलियों के रंग-बिरंगे संसार का करीब से दीदार कर सकेंगे। उन्होंने जड़ी-बूटी उद्यान और वानर बंध्याकरण केंद्र का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लच्छीवाला में क्रोकोडाइल और रेपटाइल पार्क विकसित करने पर बल दिया। साथ ही वन विभाग के मुखिया को राज्य में काफल व बुरांस के 10-10 पार्क विकसित करने के निर्देश दिए।
देहरादून वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले शिवालिक बटरफ्लाई पार्क का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इको टूरिज्म के साथ ही पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। उन्होंने लच्छीवाला गेस्ट हाउस को संरक्षित करने व आसपास कॉटेज निर्माण के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कालूवाला और लक्ष्मण सिद्ध मंदिर को भी शीघ्र ही पर्यटन व तीर्थाटन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि डोईवाला में जल्द ही हास्पिटल और नकरौंदा कालूवाला में पुल की आधारशिला रखी जाएगी।
वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि लच्छीवाला में बटरफ्लाई पार्क और हर्बल गार्डन ऐतिहासिक कार्य हैं। यहां आने वाले सैलानी जैवविविधता से रूबरू होने के साथ ही तितलियों के रंग-बिरंगे संसार का भी दीदार कर सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि वन महकमा हल्द्वानी में अंतरराज्यीय स्तर का चिड़ियाघर बनाने जा रहा है।
पढ़ें:-भीमताल में बसे तितलियों के संसार में पहुंचा दुनियां का सबसे बड़ा पतंगा, जानिए..
विधायक हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि यह पार्क किसी धरोहर से कम नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र में रजिस्ट्रार आफिस खोलने की मांग भी की। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजेंद्र कुमार महाजन, प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव डीबीएस खाती, वन विकास निगम के एमडी एसटीएस लेप्चा ने भी विचार रखे।
पढ़ें-उत्तराखंड में है एक ऐसी तितली की प्रजाति, जिसमें छिपे हैं कई रहस्य
इस मौके पर मुख्य वन्यजीव संरक्षक डॉ.धनंजय मोहन, अपर प्रमुख वन सरंक्षक गंभीर सिंह, वन संरक्षक मीनाक्षी जोशी, देहरादून के डीएफओ पीके पात्रो, आरओ घनानंद उनियाल के अलावा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल, प्रभुलाल बहुगुणा, ईश्वर चंद पाल, अब्दुल रज्जाक, गौरव चौधरी आदि मौजूद थे। संचालन एडीएफओ अंजनी त्रिपाठी ने किया।
पढ़ें:-यहां बनेगा तितलियों का तिलस्मी संसार, पर्यटक उठाएंगे लुत्फ, जानें कैसा होगा यह संसार
बटरफ्लाई ब्रोशर का विमोचन
लच्छीवाला वन विश्राम गृह में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजाजी पार्क की जैव विविधता पर केंद्रित पुस्तक और बटरफ्लाई ब्रोशर का विमोचन भी किया। इसके अलावा इफेक्ट संस्था के डॉ.अभिषेक के साथ ही वन विभाग और पार्क के कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।