Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बनेगा ति‍तलियों का तिलस्‍मी संसार, पर्यटक उठाएंगे लुत्‍फ, जानें कैसा होगा यह संसार

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2016 02:38 PM (IST)

    रंग-बिरंगी ति‍तलियों का संसार देखना भला किसे अच्‍छा नहीं लगता। छोटे से लेकर बड़ों तक ति‍तली की खूबसूरत रंग और उनकी चंचलता के दीवाने हैं।

    देहरादून। रंग-बिरंगी तितलियों का संसार देखना भला किसे अच्छा नहीं लगता। छोटे से लेकर बड़ों तक तितली की खूबसूरत रंग और उनकी चंचलता के दीवाने हैं। अब बहुत जल्द तितलियों का यह संसार देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग स्थित पर्यटक स्थल लच्छीवाला में भी देखने को मिलेगा।
    171 फीसद वन भूभाग वाले उत्तराखंड में तितलियों का मोहक संसार बसता है। देशभर में मिलने वाली तितलियों की 1300 प्रजातियों में से 500 से अधिक उत्तराखंड में मिलती हैं। ऐसे में तितलियों का तिलस्मी संसार भी हर किसी को आकर्षित करता है।
    कोशिशें परवान चढ़ी तो लच्छीवाला में इसी साल से सैलानी तितलियों के रंग-बिरंगे संसार का करीब से दीदार कर सकेंगे। डेढ़ करोड़ की लागत से प्रस्तावित बटरफ्लाई पार्क के लिए शासन ने पहली किश्त के रूप में 40 लाख रुपये की राशि निर्गत कर दी है।
    डीएफओ पीके पात्रो के मुताबिक लच्छीवाला में हर्बल गार्डन से लगी करीब तीन हेक्टेयर में बटरफ्लाई पार्क का निर्माण अगले माह से शुरू कर दिया जाएगा। कोशिश है कि साल के अंत तक यह पार्क अस्तित्व में आ जाए।
    लच्छीवाला पर्यटक स्थल से एक किमी के फासले पर हर्बल गार्डन के पास तीन हेक्टेयर वन क्षेत्र में यह पार्क बनाया जाएगा। विशेषज्ञों से तीन बार कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि लच्छीवाला में तितलियों की 80 प्रजातियां हैं और सीजन में इनकी संख्या 150 तक पहुंच सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- केदारनाथ में माइनस नाइन तापमान में पुनर्निमाण कार्यों में जुटी निम की टीम, पढ़ें...

    comedy show banner
    comedy show banner