मांग कम, फिर भी पेयजल आपूर्ति में फूल रहा दम Dehradun News
पेयजल की खपत में सर्दियों में खासी गिरावट आ जाती है और उपलब्धता पर्याप्त होती है। इसके बावजूद जल संस्थान शहर को पानी नहीं पिला पा रहा है।
देहरादून, जेएनएन। सर्दियों में पेयजल की खपत में खासी गिरावट आ जाती है और उपलब्धता पर्याप्त होती है। इसके बावजूद जल संस्थान शहर को पानी नहीं पिला पा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी पेयजल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों की सुध नहीं ले रहे हैं। शहर की कई कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति बाधित है और लोगों को अपने स्तर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
शहर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सर्दियों में भी पटरी पर नहीं आ पा रही है। कई कॉलोनियों में आए दिन सप्लाई पूरी तरह ठप हो जाती है। यह आलम तब है जब सर्दियों में पानी की खपत खासी घट गई है। ऐसे में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद लोग पानी को तरस रहे हैं। पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने और ब्लॉकेज आने के कारण सप्लाई बाधित है। जबकि, शिकायत के बावजूद लाइनों की मरम्मत नहीं की जा रही है और न ही ऐसी कॉलोनियों में पेयजल उपलब्ध कराने को वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। परेशानी से जूझ रहे लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
कुछ स्थानों पर तो तीन से चार सौ रुपये देकर क्षेत्रवासी पानी का टैंकर मंगवा रहे हैं। आरोप है कि कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद जल संस्थान की ओर से कोई सुध लेने नहीं पहुंचा। इन क्षेत्रों में है पेयजल की समस्या शहर के कई प्रमुख इलाकों में पेयजल का संकट बना हुआ है। इनमें मुख्य रूप से जीएमएस रोड पर काली मंदिर एनक्लेव, इंजीनियर एनक्लेव का एक हिस्सा, सुमन विहार, चमनपुरी, नारायण विहार, बड़ोवाला, मोहित विहार, ब्रह्मपुरी आदि शामिल हैं।
लाइनें क्षतिग्रस्त, सड़कों पर बह रहा पानी
जल संस्थान की महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग का कहना है कि शहर में कई जगह पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में सुबह और शाम के समय हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है। विभाग है कि मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठा रहा है। लीकेज के चलते बर्बाद हो रहे पानी के कारण ही कई कॉलोनियों में पानी का संकट बना हुआ है। इसके अलावा काली मंदिर एनक्लेव में तो लाइन क्षतिग्रस्त न होने के बावजूद पानी की आपूर्ति बाधित है। लोगों का कहना है कि लाइन में ब्लॉकेज आ गई है।
कुछ क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें आ रही हैं। कुछ जगह सड़क पर निर्माण कार्यो के चलते लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही सप्लाई सामान्य हो जाएगी। जहां मरम्मत में समय लगेगा, उस क्षेत्र में टैंकर की व्यवस्था की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।