Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में महिला सिपाही पर ड्राइवर ने चढ़ाया वाहन, बोला- 'जान से मार दूंगा'; फ‍िर मुस्‍कुराकर हुआ फरार

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 02:42 PM (IST)

    देहरादून के तहसील चौक पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने के दौरान एक विक्रम चालक ने महिला सिपाही पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। सिपाही ने सतर्कता से अपनी जान बचाई। आरोपी ने सिपाही को जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

    Hero Image

     पुलिस ने आरोपित विक्रम चालक के विरुद्ध दर्ज किया, नो पार्किंग से हटाने पर हुआ था विवाद. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। तहसील चौक में नो पार्किंग पर खड़े वाहनों को हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक चालक ने ड्यूटी में तैनात महिला यातायात सिपाही पर विक्रम चढ़ा दिया। सचेत रहते हुए सिपाही ने अपने आपको पीछे कर जान बचाई। आरोप है कि विवाद के दौरान विक्रम चालक ने सिपाही को जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आराेपित की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल रेशमा ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि मंगलवार को तहसील चौक पर ड्यूटी में तैनात थी। रोज की तरह वहां नो पार्किंग में खड़े होकर जाम लगाने वाले विक्रम काे हटा रही थी। तभी दून अस्पताल चौक की तरफ से आए तेज रफ्तार विक्रम चालक ने जान से मारने की नियत से उन पर विक्रम चढ़ा दिया। उन्होंने तुरंत पीछे हटकर अपनी जान बचाई।

    इसके बाद चालक वहां से मुस्कुराते हुए रफूचक्कर हो गया। उन्होंने बताया कि दो और तीन नवंबर को भी वह विक्रम नो पार्किंग में खड़ा था, उन्होंने उसे हटाने का प्रयास किया तो चालक ने जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- देहरादून में ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा, आरोपित गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- देहरादून की शांत वादियों में शर्मनाक हरकत, स्कूल से लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़

    यह भी पढ़ें- पत्नी की मौत के बाद बेटी से करता रहा दुष्कर्म, बच्चा पैदा करने की करता था बात; मिली 20 साल की कैद