Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Weather Today: बादलों को देख पर्यटक हुए उत्साहित, चकराता में बर्फबारी का इंतजार

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 04:29 PM (IST)

    Uttarakhand Weather Forecast चकराता और जौनसार बावर क्षेत्र में मौसम के बदलाव से दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, जिससे तापमान में गिरावट आई। लोग और प ...और पढ़ें

    Hero Image

    Uttarakhand Weather Update चकराता क्षेत्र में छायी घटा, लंबे समय से वर्षा न होने से सूखे पड़े पहाड़।

    संवाद सूत्र, जागरण, चकराता : Uttarakhand Ka Mausam मौसम के मिजाज में बदलाव के कारण पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। इस स्थिति से तापमान में और गिरावट दर्ज की गई। लोग और पर्यटक ठंड से कांपते नजर आए। सभी ने ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लिया। घरों के अंदर अंगीठियां जलती रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बर्फबारी की है प्रबल संभावना

    वहीं, स्थानीय निवासियों और पर्यटकों में बर्फबारी को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। यदि मौसम इसी तरह बना रहा, तो आने वाले दिनों में चकराता, लोखंडी, कोटी कनासर, देववन और आसपास के ऊंचे क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी की प्रबल संभावना है।

    chakrata News

    तापमान में दर्ज की गई और गिरावट 

    साल के पहले दिन चकराता सहित पूरे जौनसार बावर क्षेत्र में आसमान पर बादल छाए रहे। इससे दिनभर ठिठुरन बनी रही। शाम होते-होते तापमान में और गिरावट दर्ज की गई। सर्द हवा के साथ शाम ढलते ही ज्यादातर लोगों ने घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा।

    Tourist in chakrata (1)

    अलाव तापते नजर आए लोग 

    बाजार, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव तापते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर और अधिक रहा। मौसम के इस बदलाव को देखते हुए ऊंचाई वाले इलाकों में जल्द बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Today: मौसम ने बदली करवट, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब व नीती घाटी में हुई हल्की बर्फबारी

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Today: बदला उत्तराखंड का मौसम, चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी की उम्मीद