Uttarakhand lockdown: एसपी ने बॉर्डर वाले इलाकों का किया निरीक्षण, शिविर में रह रहे लोगों का जाना हाल
रुड़की में एसपी देहात ने शनिवार को बॉर्डर वाले इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने रुड़की और भगवानपुर स्थित राहत शिविरों का निरीक्षण किया।
रुड़की, जेएनएन। एसपी देहात ने शनिवार को बॉर्डर वाले इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने रुड़की और भगवानपुर स्थित राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सभी लोगों को घर भेज दिया जाएगा।
एसपी देहात एसके सिंह शनिवार सुबह भगवानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मंडावर चौकी, काली नदी चौकी आदि सहित बॉर्डर के विभिन्न संपर्क मार्ग देखे। एसपी ने भगवानपुर थानाध्यक्ष को सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देश दिये। इसके बाद वह क्षेत्र के राहत शिविर में पहुंचे। यहां विभिन्न शहरों से आए श्रमिक रुके हुए हैं। उन्होंने श्रमिकों से उनका हालचाल जाना। श्रमिकों ने एसपी देहात से घर भिजवाए जाने के लिए कहा।
एसपी देहात एसके सिंह ने शिविर में ठहरे सभी को आश्वासन दिया कि उनको भिजवाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। एसपी देहात ने रुड़की के भी विभिन्न राहत शिविरों का निरीक्षण किया। यहां की भी व्यवस्थाएं देखी। और लोगों का आश्वासन दिया।
पांच होम क्वारंटाइन
झबरेड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार लोगों को होम क्वारंटाइन किया है। इनमें एक व्यक्ति कस्बा मोहल्ला हरिजनयान का रहने वाला है जो उप्र के सहारनपुर स्थित देवबंद से आया है। इसके अलावा मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती निवासी दो महिला सहित तीन लोग पंजाब के भटिंडा से आए थे। डॉ. कौशलेश पांडे व डॉ. सचिन ने तीनों की जांच की। तीनों लोग स्वस्थ पाए गए। वहीं, इकबालपुर निवासी युवती हरिद्वार से अपने घर पहुंचीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके स्वास्थ्य की जांच की है। साथ ही उसे होम क्वारंटाइन कर दिया है।
116 लोग भेजे जाएंगे घर
कलियर के विभिन्न गेस्ट हाउस, क्वाड्रा कॉलेज, आरोग्यम और ओम आयुर्वेद आदि में क्वारंटाइन एवं आइसोलेट किए 116 लोगों को रिलीज करने की सूची जारी कर दी गई है। डॉ. दिलीरमन ने बताया कि जिन लोगों की सूची जारी हुई है।
फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाया वेतन न देने का आरोप
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक दवा कंपनी में कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर समय से वेतन ना देने, जबरन ओवरटाइम कराने के बाद उसका भुगतान ना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार को दवा फैक्ट्री में कार्यरत कुलदीप, सतीश, रविंदर, संदीप उमेश कुमार, सोनू, प्रवेश, मोहनदास आदि ने फैक्ट्री के गेट पर जमकर हंगामा किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी भारत सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर उनका शोषण कर रही है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उनको जरूरी मास्क, ग्लब्ज सेनिटाइजर भी नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं, कंपनी के जनरल मैनेजर एनपी सिंह ने कहा कि किन्हीं कारणों से पिछले माह दो किश्त में वेतन दिया था, जो आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह से गलत है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।