उत्तर प्रदेश को पांच रन से हराकर उत्तराखंड ने जीता क्रिकेट का खिताब
अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की राष्ट्रीय बेसिक शिक्षक खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश को पांच रन से हराकर क्रिकेट का खिताब अपने नाम किया।
देहरादून, जेएनएन। अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की राष्ट्रीय बेसिक शिक्षक खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश को पांच रन से हराकर क्रिकेट का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश ने 118 अंक प्राप्त कर ओवरऑल ट्रॉफी कब्जाई। दूसरे स्थान पर उत्तराखंड 58 अंक व तीसरे स्थान पर 09 अंकों के साथ मध्य प्रदेश रहा।
भंडारी बाग स्थित श्री लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में महिला वर्ग की गोला फेंक स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की रिंकू कुमारी सिंह प्रथम, उत्तराखंड की विजय सकलानी दूसरे और शोभा नेगी तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के मनोज उपाध्याय प्रथम, सचिन दूसरे और उत्तराखंड के यशपाल तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग की चक्का फेंक में उत्तर प्रदेश की अलका सेठ प्रथम, उत्तराखंड की विजय सकलानी दूसरे और शोभा नेगी तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के सूर्यकांत प्रथम, सचिन दूसरे व उत्तराखंड के यशपाल सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
समापन पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी, राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चौहान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुलदीप पांडे, प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक, कल्पना बिष्ट, उमेश चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।
दून स्टार क्रिकेट ऐकेडमी दस विकेट से जीती
द्वितीय अर्जुन सिंह बिष्ट मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में दून स्टार क्रिकेट ऐकेडमी ने आरआर पाल क्रिकेट ऐकेडमी बी को दस विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में आरआर पाल ऐकेडमी बी और दून स्टार क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें आरआर पाल ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट में 85 रन बनाए। टीम के लिए रुद्र ने 28 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दून स्टार क्रिकेट ऐकेडमी की टीम ने 10.3 ओवर में 86 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। टीम के लिए अविरल ने 45 व शान ने 29 रन की पारी खेली।
अंडर-13 वरदान चैंपियन ट्रॉफी एक जून से
उत्तरांचल यूथ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-13 सैफरॉन लीफ वरदान चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एक जून से पौंधा स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में किया जा रहा है। चैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
उत्तरांचल यूथ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जीएमएस रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के महासचिव जावेद बट्ट ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड व उत्तरांचल यूथ क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी।
लीग के सभी मैच 35 ओवर, जबकि फाइनल मुकाबला 40 ओवर का खेला जाएगा। बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीमें खेलेंगी। इससे पूर्व टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने किया।
इस दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्मेंद्र चौहान, जिलाध्यक्ष सोनू गुप्ता, मीडिया प्रभारी आशुतोष ममगाईं, मनोज अग्रवाल, गिरिधर शर्मा, अमित पुंडीर, अरुण भारद्वाज, ज्ञानेंद्र वर्मा, सोबी हुसैन समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: सुब्रोतो कप के अंडर-14 वर्ग में दिल्ली, जयपुर, भोपाल और मुंबई जीते
यह भी पढ़ें: गोल्ड कप में ए एंड एस कोलकाता और एयर इंडिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
यह भी पढ़ें: गोल्ड कप में एयर इंडिया दिल्ली की लगातार दूसरी जीत
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।