Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्ड कप में एयर इंडिया दिल्ली की लगातार दूसरी जीत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 10:39 AM (IST)

    37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप किक्रेट टूर्नामेंट में एयर इंडिया दिल्ली ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। वहीं एएंडएस कोलकाता ने इनकम टैक्स तमिलनाडु एंड पुडुचेरी को हराया।

    गोल्ड कप में एयर इंडिया दिल्ली की लगातार दूसरी जीत

    देहरादून, जेएनएन। 37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप किक्रेट टूर्नामेंट में एयर इंडिया दिल्ली ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। वहीं एएंडएस कोलकाता ने प्रमोद चंदेला के शानदार शतक की बदौलत इनकम टैक्स तमिलनाडु एंड पुडुचेरी को 193 रन से करारी शिकस्त दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में एयर इंडिया दिल्ली व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के बीच मैच खेला गया। सीएयू ने पहले खेलते हुए सौरभ रावत (43), विजय जेठी (57) व मयंक मिश्रा (33) की बदौलत 37.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन का स्कोर खड़ा किया। एयर इंडिया के लिए प्रशात भाटी व रोहन राठी ने तीन-तीन और यशजीत ने दो विकेट झटके।

    जवाब में एयर इंडिया दिल्ली ने निर्धारित लक्ष्य को 31.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से राजेश शर्मा (51) व एकाश डोभाल (नाबाद 57) ने शानदार अर्धशतक लगाया। इसके अतिरिक्त रजत भाटिया ने 44 व ललित यादव ने 39 रन का योगदान दिया। सीएयू के लिए मयंक मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए। 

    रेंजर्स ग्राउंड में एएंडएस कोलकाता व इनकम टैक्स तमिलनाडु एंड पुडुचेरी के बीच हुए मैच में एएंडएस कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। नाजिम सिद्दीकी (30) व आलोक शर्मा (40) के तेज शुरुआत के बाद प्रमोद चंदेला व सौरभ तिवारी ने तीसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी निभाई। 

    प्रमोद चंदेला ने शानदार शतक (153) व सौरभ तिवारी (55) ने अर्द्धशतक लगाया। अतुल ने नाबाद 43 रन की पारी खेली। टीम ने निर्धारित 45 ओवर में सात विकेट खोकर 374 रन बनाए। इनकम टैक्स के लिए एम. सुरेश बाबू व जे. कौशिक ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी इनकम टैक्स की टीम 31.4 ओवर में 181 रन पर ढे़र हो गई। जे. कौशिक (61), एम. प्रभु (31), एम. मोहम्मद (नाबाद 20), केएन. गोपीनाथ (21) व आनंद (15) ने सर्वाधिक योगदान दिया। एएंडएस कोलकाता के लिए अरुण, अतुल, राहुल प्रसाद व सुल्तान अंसारी ने दो-दो विकेट झटके।

    यह भी पढ़ें: दून स्टार ऐकेडमी ने वैली ऐकेडमी को 24 रन से हराया

    यह भी पढ़ें: गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट, इनकम टैक्स और एयर इंडिया को मिली जीत

    यह भी पढ़ें: सीएजी स्पोर्टस बोर्ड दिल्ली ने उत्तराखंड इलेवन को 28 रन से हराया

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप