Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी गठित, 31 को पहली बैठक

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jul 2018 09:29 PM (IST)

    उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी का गठन कर सदस्यों की सूची सभी क्रिकेट संघों को भेज दी हैं। साथ ही 31 जुलाई को उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी की पहली आमसभा करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

    उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी गठित, 31 को पहली बैठक

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड को बीसीसीआइ से संबद्ध टूर्नामेंट के वार्षिक कैलेंडर में शामिल तो कर लिया गया था, लेकिन अभी तक उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी के सदस्यों के नाम से पर्दा नहीं हटा था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा चयनित प्रशासक समिति (सीओए) ने उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी का गठन कर सदस्यों की सूची सभी क्रिकेट संघों को भेज दी हैं। साथ ही 31 जुलाई को उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी की पहली आमसभा करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में क्रिकेट को सुचारू करने के लिए सीओए ने उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी बनाने की बात कही थी। इसके बाद बीसीसीआइ के वार्षिक कैलेंडर में भी उत्तराखंड का नाम शामिल हो गया था। लेकिन उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी के सदस्यों के नाम सार्वजनिक नहीं करने पर सवाल उठने लगे थे। बुधवार को सीओए ने सभी सदस्यों की सूची जारी कर दी। कंसेंसस कमेटी में बीसीसीआइ के प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी को संयोजक, रोचित महरोत्रा को वित्त सदस्य, बलराज पासी को उत्तराखंड सरकार का सदस्य, उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदीप सिंह और चंद्रकांत आर्य, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के हीरा सिंह बिष्ट व महिम वर्मा, यूनाईटेड क्रिकेट एसोसिएशन से संजय गुसाई और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन से दिव्य नौटियाल को सदस्य के रूप में चुना है। 

    30 जुलाई को दून आएंगे रत्नाकर शेट्टी 

    प्रशासक समिति की ओर से उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी के संयोजक रत्नाकर शेट्टी और वित्त सदस्य रोचित महरोत्रा 30 जुलाई को देहरादून आएंगे। वह 31 जुलाई को होटल रीजेंटा में होने वाली कंसेंसस कमेटी की पहली आम सभा में शामिल होंगे। आम सभा में उत्तराखंड में क्रिकेट की गतिविधियां, बीसीसीआइ के वार्षिक कैलेंडर के लिए टीम चयन समेत अन्य अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी।

    यह आम सभा इसलिए भी खास मानी जा रही है, क्योंकि यह बीसीसीआइ के सदस्यों और क्रिकेट संघों के सदस्यों के बीच पहली मुलाकात है। इसी बैठक में संघों के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। बीसीसीआइ का वार्षिक कैलेंडर एक सितंबर से शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए कंसेंसस कमेटी के पास टीम चयन कर बीसीसीआइ को सूची भेजने के लिए ज्यादा समय नहीं है। कमेटी को जल्द ही महिला व पुरुष के सभी आयु वर्गों की टीमों का चयन कर निर्धारित समय में बीसीसीआइ को सूची भेजना है।

    यह भी पढ़ें: पीएमबीएल में खेलेगी दून की हिमालयन टाइगर्स

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में थम नहीं रही तकरार

    यह भी पढ़ें: फुटबाल के बालक अंडर-17 वर्ग में स्पो‌र्ट्स कॉलेज और देहरादून सेमीफाइनल में