Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में थम नहीं रही तकरार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jul 2018 05:09 PM (IST)

    उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में आपसी मतभेद थमता नजर नहीं आ रहा हैं। अभी तक एसोसिएशनों में विवाद होता रहा, लेकिन अब उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी में ही विवाद शुरू हो गया है।

    उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में थम नहीं रही तकरार

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में आपसी मतभेद थमता नजर नहीं आ रहा हैं। अभी तक एसोसिएशनों में विवाद होता रहा, लेकिन अब उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी में ही विवाद शुरू हो गया है।  

    उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी के लिए यूसीए के अध्यक्ष रामशरण नौटियाल के नाम पर प्रशासक समिति ने सात जुलाई को मुहर लगाई थी। इसके बाद यूसीए के सचिव दिव्य नौटियाल ने प्रशासक समिति को मेल भेजकर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद प्रशासक समिति ने बहुमत के आधार पर 24 जुलाई को दिव्य नौटियाल के नाम पर मुहर लगा दी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में यूसीए अध्यक्ष रामशरण नौटियाल का कहना है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। प्रशासक समिति से लिखित सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

    विदित हो कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने 20 जून को बोर्ड डायरेक्टर की बैठक कर प्रशासक समिति को अपना नाम भेजा था। जिस पर समिति ने कंसेंसस कमेटी में उनका नाम शामिल कर लिया था। मगर यूसीए के सचिव दिव्य नौटियाल ने इसके विरोध में प्रशासक समिति को मेल भेज कर संघ के बहुमत को अपने साथ बताया और कंसेंसस कमेटी से यूसीए अध्यक्ष का नाम हटाने की मांग की। 

    साथ ही इसी क्रम में सचिव दिव्य नौटियाल ने 22 जून को प्रशासक समिति को अपना नाम भेजा। प्रशासन समिति ने मेल के माध्यम से बताया कि यूसीए के गठन के समय पर नौ निदेशक थे। सचिव दिव्या नौटियाल ने जिसमें से छह निदेशक का बहुमत प्रस्तुत किया है। इसी आधार पर प्रशासन समिति ने कंसेंसस कमेटी में दिव्या नौटियाल का नाम शामिल करने की संस्तुति की है। उन्होंने दिव्य नौटियाल की यूसीए से दो नाम कंसेंसस कमेटी में शामिल करने की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि 18 जून को सभी संघों के साथ बैठक कर बॉडी तैयार कर ली हैं अब इसमें कोई बदलाव करना संभव नही हैं। 

    महिला प्रतिनिधि को शामिल करने की मांग

    कंसेंसस कमेटी में महिला प्रतिनिधि को शामिल करने के लिए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिव्य नौटियाल ने प्रशासक समिति को पत्र लिखा हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से महिला टीम भी बोर्ड टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। इसके लिए कमेटी में एक महिला प्रतिनिधि भी शामिल होनी चाहिए। 

    उत्तराखंड टीम के कोच की दौड़ में राकेश शर्मा

    सुप्रीम कोर्ट की ओर से चयनित प्रशासक समिति को बोर्ड ट्रॉफी खेलने के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम को जल्द ही कोच की नियुक्ति करनी है। इसके लिए विदेशी कोचों समेत कई लोगों ने दावेदारी पेश की हैं। जिसमें मूल रूप से पौड़ी जिले के पालकोट गांव (एकेश्वर ब्लॉक) के रहने वाले राकेश शर्मा का नाम भी शामिल है। 

    बता दें, कि शर्मा क्रिकेट में भारत से लेकर आस्ट्रेलिया और ओमान तक अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। इस समय वह फरीदाबाद में क्रिकेट ऐकेडमी के डायरेक्टर हैं। दिल्ली में रहते हुए वह अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 टीम के खिलाड़ी रहे और दिल्ली से रणजी में भी भाग लिया। 

    इसके बाद वह 1996 में ओमान चले गए, जहां वह ओमान नेशनल क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी बने। उन्होंने आस्ट्रेलिया से लेवल-3 कोर्स की कोचिंग ली। कोर्स के बाद उन्होंने कोच का जिम्मा संभाल लिया।

    जूनियर क्रिकेट टीम कोच रहने के बाद शर्मा महिला क्रिकेट टीम के कोच बने। अपनी मेहनत से वह वर्ष 2010 में ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच बन गए। राकेश शर्मा पिछले आठ साल से ओमान की राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षण दे रहे थे। क्रिकेटर शर्मा ने बताया कि वह उत्तराखंड में प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए भी काम करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने टीम उत्तराखंड के कोच के लिए आवेदन किया हैं। 

    उन्होंने पिछले वर्ष टीम इंडिया के कोच के लिए भी दावेदारी पेश की थी, जिसमें वह टॉप 10 कोचों की सूची में शामिल रहे। बताया कि उन्होंने ऋषभ पंत, पवन नेगी, उन्मुक्त चंद को भी कोचिंग दी है। राकेश शर्मा एक बेहतरीन ऑलराउंडर व क्षेत्ररक्षण विशेषज्ञ माने जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: फुटबाल के बालक अंडर-17 वर्ग में स्पो‌र्ट्स कॉलेज और देहरादून सेमीफाइनल में

    यह भी पढ़ें: जूनियर ओपन बालिका फुटबाल में बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, उत्तरकाशी ने जीते मुकाबले

    यह भी पढ़ें: कुहू-रिया ने जीता लागोस इंटरनेशनल खिताब