कुहू-रिया ने जीता लागोस इंटरनेशनल खिताब
लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के वूमेंस डबल्स का खिताब कुहू गर्ग-रिया मुखर्जी ने अपने नाम कर लिया है।
देहरादून, [जेएनएन]: लागोस (नाइजीरिया) में चल रही लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के वूमेंस डबल्स का खिताब कुहू गर्ग-रिया मुखर्जी ने अपने नाम कर लिया है। खिताबी भिड़ंत में कुहू-रिया की जोड़ी ने भारत की ही जोड़ी करिश्मा वाडेकर-हरिका को शिकस्त दी। जोड़ी को स्वर्ण पदक मिला है।
चैंपियनशिप के वूमेंस डबल्स फाइनल में कुहू-रिया की जोड़ी शुरू से ही प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पर हावी नजर आई। कुहू-रिया ने लगातार बढ़त कायम रखी और 21-10, 21-18 अंकों से मुकाबला अपने नाम किया। पूरे मैच के दौरान कुहू गर्ग ने आक्रामक खेल दिखाया। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कुहू गर्ग को उम्दा प्रदर्शन को सराहा है। कहा कि कुहू ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।