डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी में उत्तराखंड की ये अभिनेत्री करेगी परफॉर्म
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी में उत्तराखंड की अभिनेत्री परफॉर्म करेगी। इस अभिनेत्री ने एक्शन जेक्शन फिल्म में भी क ...और पढ़ें
देहरादून, [जेएनएन]: दुनिया की महाशक्ति अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आगामी 20 जनवरी को होनी है। इस भव्य कार्यक्रम में उत्तराखंड की अभिनेत्री परफॉरमेंस करेगी। जानिए, इस अभिनेत्री के बारे में।
मिडडे में छपी खबर के मुताबिक, अमेरिका के अखबार हिटलिस्ट को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेत्री मनस्वी ममगांई ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम में एक परफॉरमेंस के लिए चुना गया है। उनकी प्रस्तुति आधे घंटे के लिए होगी। वे इस आधे घंटे में बॉलीवुड आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी।
पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन ने लिया झंगोरे की खीर का लुत्फ
उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली मनस्वी का जन्म 10 अक्टूबर 1989 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने पढ़ाई चंडीगढ़ में की। मनस्वी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 और इलिट मॉडल लुक इंडिया 2016 का टाइटल जीत चुकी हैं।
पढ़ें:-देवभूमि पहुंचे बिग बी अमिताभ ने ट्वीट कर कही दिल की बात
मनस्वी ने बॉलीवुड में पदार्पण 2014 में आई अजय देवगन की फिल्म एक्शन जेक्शन में किया था। वे इस फिल्म में नेगेटिव रोल में थी।
पढ़ें: विराट और अनुष्का ने रेस्तरां में दोपहर के भोजन का लिया लुत्फ
मुलाकात में मनस्वी से क्या बोले ट्रंप
मनस्वी में अपने इंटरव्यू में बताया कि डोनाल्ड ट्रंप बहुत की फ्रेंडली हैं। ट्रंप की तारीफ करते हुए वे कहती हैं कि जब उन्होंने ट्रंप को बताया कि वह मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गई थी। तो ट्रंप ने कहा कि वह इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें मिस यूनिवर्स बनना चाहिए था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।