देवभूमि पहुंचे बिग बी अमिताभ ने ट्वीट कर कही दिल की बात
अमिताभ ने ट्वीट किया-'मैं बदल रहा हूं। सूर्य और हिमालय के विहंगम नजारों को देखने के बाद।...देवत्व के इतने करीब पहले या बाद में कभी नहीं'। ...और पढ़ें
देहरादून, [जेएनएन]: देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। तभी तो लोग कहते हैं 'अतुल्य उत्तराखंड'। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उत्तराखंड आकर अभिभूत हैं। पुराने साल की विदाई और नववर्ष के स्वागत को नरेंद्रनगर में आनंदा में पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे महानायक ने अपनी भावनाएं ट्विटर पर साझा की।
अमिताभ ने ट्वीट किया-'मैं बदल रहा हूं। सूर्य और हिमालय के विहंगम नजारों को देखने के बाद।...देवत्व के इतने करीब पहले या बाद में कभी नहीं'। यह ट्वीट उन्होंने सुबह किया। शाम को 'बिग बी' ने फेसबुक पर अपनी भावनाएं कुछ यूं बयां की। उन्होंने पोस्ट किया 'अब ऋषिकेश की सर्दी और चुप्पी...आनंदित'। उनका शाम को तीर्थनगरी ऋषिकेश आने का कार्यक्रम था, लेकिन अंतिम क्षणों में इसे स्थगित कर दिया गया।
पढ़ें: विराट-अनुष्का दो दिन बाद कर सकते हैं शादी का एलान, ये हैं कारण
न सिर्फ अमिताभ बच्चन, बल्कि अन्य सेलेब्रिटी को भी उत्तराखंड की वादियां अपनी ओर खींचती आई हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पहाड़ों की रानी मसूरी से खास लगाव है और मसूरी उन्हें अक्सर यहां खींचती है।
पढ़ें: विराट और अनुष्का ने रेस्तरां में दोपहर के भोजन का लिया लुत्फ
इनके अलावा अनेक हस्तियों का देवभूमि से जुड़ाव है। अक्सर परिवार समेत लोग यहां छुट्टियां बिताने आते हैं। इस कड़ी में अमिताभ बच्चन भी इस बार देवभूमि पहुंचे हैं।
PICS: विराट-अनुष्का कर सकते शादी का एलान, बिग बी और अनिल अंबानी पहुंचे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।