Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UKSSSC Paper Leak: मास्टरमाइंड खालिद के खिलाफ एक और केस, दो अलग-अलग परीक्षाओं में भरे थे नौ फॉर्म

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 12:28 PM (IST)

    यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मास्टरमाइंड मोहम्मद खालिद पर पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई जांच में सामने आया कि खालिद ने दो अलग-अलग परीक्षाओं म ...और पढ़ें

    Hero Image

    आरोपित ने अलग-अलग दो परीक्षाओं में गलत सूचना अंकित कर नौ अलग-अलग आवेदन पत्र भरे। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड मोहम्मद खालिद के विरुद्ध पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित ने अलग-अलग दो परीक्षाओं में गलत सूचनाएं अंकित कर नौ आवेदन पत्र भरे। आरोपित पेपर लीक प्रकरण में वर्तमान में जेल में बंद है। सीबीआई की जांच में परीक्षाओं के आवेदन में गलत सूचनाएं अंकित करने का मामला पकड़ा गया, जिस मामले में रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासनिक अनु सचिव सुभाष चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि 21 सितंबर 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय पदों से संबंधित परीक्षा में अभ्यर्थी मोहम्मद खालिद निवासी ग्राम व पोस्ट सुल्तानपुर आदमपुर, मोहल्ला बड़ा बगड़, लक्सर, हरिद्वार को संदिग्ध पाया गया। अभ्यर्थी की ओर से पूर्व में आयोग की परीक्षाओं में आवेदन के संबंध में जांच करवाने पर पाया गया कि उसने दो अलग-अलग परीक्षाओं में गलत सूचना अंकित कर नौ आवेदन पत्र भरे थे।
    उन्होंने बताया कि सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 परीक्षा की शैक्षिक योग्यता अर्थशास्त्र, कामर्स, कृषि विषय के साथ स्नातक तथा विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय परीक्षा जिसकी शैक्षिक योग्यता विभिन्न विषयों में स्नातक होना आवश्यक है। इस संबंध में सीबीआई की ओर से यह संस्तुति की गई हैं कि आरोपित ने आयोग की ओर से आयोजित सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 परीक्षा तथा स्नातक स्तरीय परीक्षा में असत्य सूचना अंकित कर धोखाधड़ी की।

    प्रकरण में तीन आरोपितों की हो चुकी है गिरफ्तारी

    21 सितंबर 2025 को यूकेएसएसएससी की ओर से स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी खालिद ने हरिद्वार के बहादुरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कालेज से पेपर के तीन फोटो आउट किए, जोकि कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) जया बलूनी की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन किया। पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच कर रही है। इस मामले में मोहम्मद खालिद, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन (निलंबित) और साबिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में सीबीआई आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है।

    अन्य आरोपितों की भूमिका की भी हो रही है जांच

    नकल प्रकरण में सीबीआई गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में कुछ अन्य आरोपितों की भी संलिप्तता सामने आने की संभावना है। इसके अलावा नकल माफिया हाकम सिंह व उसके गुर्गों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने पेपर होने से एक दिन पहले ही हाकम सिंह व उसके साथी को गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ें- UKSSSC Paper Leak मामले में CBI ने की कार्रवाई, मास्टरमाइंड समेत तीन के विरुद्ध फाइल की चार्जशीट

    यह भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच ने पकड़ी रफ्तार, मांगी पुलिस फोर्स

    यह भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक प्रकरण, सीबीआइ ने प्रो. सुमन से दो दिन तक की कड़ी पूछताछ; अब चार्जशीट होगी दाखिल