इसबार साल में 242 दिन ही खुले रहेंगे ग्रीष्मकालीन विद्यालय, पढ़िए पूरी खबर
वर्ष 2020 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस वर्ष प्रदेश के शीतकालीन विद्यालयों में 122 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा।

देहरादून, जेएनएन। विद्यालयी शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2020 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस वर्ष प्रदेश के शीतकालीन विद्यालयों में 122 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश और रविवार को मिलाकर 75 दिन की छुट्टी भी रहेगी, जिससे सालभर में 243 दिन ही विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य संचालित हो पाएगा।
इसी प्रकार ग्रीष्मकालीन विद्यालयों को 122 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी मिलेगी। जबकि 76 दिन सार्वजनिक अवकाश व रविवार की छुट्टी रहेगी। गीष्मकालीन विद्यालय साल में 242 दिन की खुले रहेंगे। इसके अतिरिक्त इन दोनों तरह के विद्यालयों में प्रधानाचार्य के विवेकाधीन कोटे व जिलाधिकारी की ओर से किए जाने वाले स्थानीय अवकाश छह अतिरिक्त होंगे। इन छह अवकाश की गणना वार्षिक कैलेंडर में नहीं होगी।
विद्यालयी शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने ने बताया कि शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में एक से 31 जनवरी के बीच 31 दिनों का अवकाश रहेगा। इसके बाद 20 से 30 जून के बीच 10 दिनों का अवकाश मिलेगा। जबकि 26 से 31 दिसंबर के बीच शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस प्रकार वर्ष 2020 में 243 दिन कार्य दिवस होंगे। इसी प्रकार ग्रीष्मकालीन स्कूलों में एक से 13 जनवरी तक 13 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 27 मई से 30 जून के बीच 35 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलेगा।
इस वर्ष महीने वार अवकाश के दिन
शीतकालीन विद्यालयों में
जनवरी में पूरे महीने अवकाश, फरवरी में पांच दिन, मार्च में आठ दिन, अप्रैल में नौ दिन, मई में आठ दिन, जून में 12 दिन, जुलाई में चार दिन, अगस्त में नौ दिन, सितंबर में छह दिन, अक्टूबर में नौ दिन, नवंबर में 10 दिन, दिसंबर में 10 दिन।
ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में: जनवरी में 17 अवकाश, फरवरी में पांच अवकाश, मार्च माह में आठ अवकाश, अप्रैल में नौ अवकाश, मई में 12 अवकाश, जून में 30 दिन, जुलाई में चार दिन, अगस्त में नौ दिन, सितंबर में छह दिन, अक्टूबर में नौ दिन, नवंबर में 10 दिन, दिसंबर में पांच दिन।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam: एडमिट कार्ड पर प्राचार्य के साथ परीक्षार्थी के भी हस्ताक्षर
घोषित अवकाश
गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती, महाशिव रात्रि, होलिका दहन, होली, चेटीचंद, रामनवमी, महावीर जयंती, शव-ए बारात, गुड फ्राइडे, भीमराव आंबेडकर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, जमात-उल विदा, ईद-उल फितर, बकरीद, रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, अन्नत चतुर्दशी, विश्वकर्मा पूजा, गांधी जयंती, चैहल्लुम, दशहरा, विजयदशमी, ईद ए मिलाद, महर्षि वाल्मीकि जयंती, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, गुरुनानक जयंती, क्रिसमस।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।