विरोध के बीच टास्क फोर्स ने ध्वस्त किए अतिक्रमण, हंगामा Dehradun News
दून के राजपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान टास्क फोर्स को दुकानदारों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। टीम ने शाम तक यहां केवल पंद्रह अतिक्रमण ही ध्वस्त किए जा सके।
देहरादून, जेएनएन। राजपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान टास्क फोर्स को दुकानदारों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। उनकी आपत्ति थी कि हर कुछ महीने बाद टीम कार्रवाई को आ जाती है, क्या उन्हें मालूम है कि सरकारी जमीन कहां तक है या यूं ही कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बीचबचाव कर किसी तरह लोगों को शांत कराया और शाम तक यहां केवल पंद्रह अतिक्रमण ही ध्वस्त किए जा सके। वहीं अभियान के चलते राजपुर रोड पर भीषण जाम की स्थिति रही, जिसका असर शहर के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिला।
नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश से चल रहे अतिक्रमण खिलाफ अभियान के दौरान शुक्रवार को टास्क फोर्स राजपुर रोड पर पहुंची और ग्लोब चौक से कार्रवाई शुरू की तो उसी के साथ विरोध भी शुरू हो गया।
एक काम्पलेक्स के अवैध निर्माण को ढहाने के बाद राम कृष्ण मिशन की चहारदीवारी को भी ध्वस्त करा दिया। यहां की गई कार्रवाई पर लोग बिफर पड़े। दुकानदारों का कहना था कि इन निर्माणों को तब क्यों नहीं रोका गया, जब वह किए जा रहे थे। वहीं यह भी कहा कि कुछ महीने पहले चले अभियान में भी यहां निशान लगाए गए थे, लेकिन अब उससे भी अंदर जाकर अतिक्रमण ध्वस्त किए जा रहे हैं। टास्क फोर्स ने किसी तरह लोगों को शांत कराया, लेकिन साथ में कार्रवाई भी जारी रखी। शुक्रवार को यहां कुल 15 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। 686 का पुनर्सत्यापन किया गया, जिसमें पांच नए अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया। वहीं 99 भवनों व पार्किंग स्थलों को नोटिस जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: नगर निगम ऋषिकेश ने चंद्रभागा नदी में सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ियां तोड़ी
सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण की नहीं होगी सुनवाई
अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शुक्रवार को चले अभियान की समीक्षा की और कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को यदि बिना नोटिस के हटा दिया जाता है तो उसमें किसी भी अपील को सुनने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि 28 सितंबर तक सभी अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए जाएं। यदि किन्हीं क्षेत्रों में अतिक्रमण छूट जाता है तो नवरात्रि के बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।