Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण अभियान: जीएमएस रोड पर अधिकारियों से दुकानदारों की झड़प

    By Edited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 04:47 PM (IST)

    अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान शनिवार को जीएमएस रोड पर टास्क फोर्स के अधिकारियों की दुकानदारों से झड़प हो गई।

    अतिक्रमण अभियान: जीएमएस रोड पर अधिकारियों से दुकानदारों की झड़प

    देहरादून, जेएनएन। हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान शनिवार को जीएमएस रोड पर टास्क फोर्स के अधिकारियों की दुकानदारों से झड़प हो गई। दुकानदारों का कहना था कि बिना सटीक नापजोख के मनमाने तरीके से कार्रवाई की जा रही है। इस वजह से अभियान थोड़ी देर के लिए बाधित भी हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    दरअसल, शनिवार को शहर में 65 अतिक्रमण ध्वस्त करने के साथ 95 भवन स्वामियों को नोटिस भी जारी की गई। अतिक्रमण हटाने के लिए गठित एक टास्क फोर्स ने शनिवार सुबह जीएमएस रोड पर मोर्चा संभाला, जबकि दूसरी टीम आइएसबीटी क्षेत्र में पहुंची। टास्क फोर्स ने जीएमएस रोड पर कमला पैलेस के पास से जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो एक दुकानदार द्वारा किए गए निर्माण को हटाने के दौरान लोगों ने हंगामा कर दिया। 
    दुकानदार का कहना था कि उन्होंने निर्धारित सीमा के भीतर निर्माण किया है। मौके पर मौजूद एसडीएम सदर कमलेश मेहता ने दुकानदारों को शांत कराया और लेखपाल को निर्देशित किया कि वह इस क्षेत्र में नए सिरे से चिन्हांकन करें। उधर आइएसबीटी क्षेत्र में भी सहारनपुर रोड, हरिद्वार बाईपास पर टीम ने कई अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। शनिवार को शहर में कुल 65 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। 299 अतिक्रमणों का पुनर्सत्यापन किया गया, जिसमें 47 अतिक्रमण चिन्हित किए गए। वहीं, 95 भवन स्वामियों को सीलिंग का नोटिस दिया गया। 
    अभियान में एमडीडीए, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी शामिल रहे। गलियों और संपर्क मार्गों में भी जाएगी टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल मुख्य मार्गो पर ही नहीं, बल्कि गलियों और संपर्क मार्गों पर चलेगा। टास्क फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि टीमें शहर के अंदरूनी इलाकों में किए गए अतिक्रमण को चिह्नित कर रही हैं। मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कर दिए जाने के गलियों और संपर्क मार्गो का रुख किया जाएगा।