ऑल इंडिया टी-20 चैंपियन ट्रॉफी में तनुष और हिमालयन ऐकेडमी ने जीते मुकाबले
टी-20 चैंपियन ट्रॉफी में तनुष क्रिकेट ऐकेडमी ने जीएसआर ऐकेडमी को पांच विकेट से और हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी ने देहरादून स्पोर्टस को सात विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, जेएनएन। द्वितीय ऑल इंडिया टी-20 चैंपियन ट्रॉफी में तनुष क्रिकेट ऐकेडमी ने जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी को पांच विकेट से और हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी ने देहरादून स्पोर्टस को सात विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
रामराज क्रिकेट ऐकेडमी में पहला मुकाबला तनुष और जीएसआर ऐकेडमी के बीच खेला गया। जीएसआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 138 रन बनाए। संयम अरोरा ने 38, शास्वत ने 29 व हिमांशु ने 28 रन बनाए। तनुष के लिए विजय शर्मा ने पांच विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी तनुष ऐकेडमी ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से मैच जीत लिया। टीम के लिए शिवम ने 38 व तनुष ने 26 रन बनाए।
दूसरा मैच हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी व देहरादून स्पोर्ट्स ऐकेडमी के बीच खेला गया। देहरादून स्पोर्टस ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाए। विशाल ने 41, रोहित सिंह ने 24 रन का योगदान दिया। हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी के लिए किरन ने चार, विजय व भानुप्रताप ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में हिमालयन क्रिकेट ऐकेडमी ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजय ने 34 आदित्य सेठी ने नाबाद 30 व प्रशांत ने नाबाद 12 रन बनाए।
साईंग्रेस ऐकेडमी 147 रनों से जीती
उत्तराखंड अंडर-19 डायमंड क्रिकेट कप में साईंग्रेस ऐकेडमी ने जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी को 147 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट मैदान में साईंग्रेस क्रिकेट ऐकेडमी और जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया।
साईंग्रेस ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। अखिलेश उनियाल 89, साहिल रावत 40, अखिलेश आर्य 35 व रोहन भंडारी की 30 रनों की पारी के दम पर साईंग्रेस ऐकेडमी ने 48.2 ओवर में दस विकेट खोकर 253 रन बनाए। जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी के लिए यश राजपूत, हर्षवर्धन सिंह व उत्कृष ने दो-दो विकेट चटकाए।
254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी की टीम कमजोर शुरुआत के चलते 28 ओवर में मात्र 106 रनों पर सिमट गई और 147 रन से मैच हार गई। टीम के लिए हर्षवर्धन सिंह ने 17, अनुराग राणा ने 14 व गोविंद मेहता ने 11 रन बनाए। साईंग्रेस ऐकेडमी के लिए नवेंद्र प्रताप व वैभव ने तीन-तीन और शंकर सिंह ने दो विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।