Uttarakhand Board Exam: परीक्षा केंद्र पर हुई गड़बड़ी तो नपेंगे संरक्षक और व्यवस्थापक
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग परीक्षा केंद्रों के संरक्षक और व्यवस्थापकों को बैठक में परीक्षाओं के लिए जरूरी निर्देश दिए।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होने जा रही हैं। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग, परीक्षा केंद्रों के संरक्षक और व्यवस्थापकों को बैठक में परीक्षाओं के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने यह बात साफ की कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को आइटी पार्क स्थित हिम ज्योति स्कूल में जिलाधिकारी डॉ. आशीष ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर होने वाली गड़बड़ियों के लिए संरक्षक और व्यवस्थापक ही जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि बिना केंद्र संरक्षक और व्यवस्थापक के संज्ञान में आए किसी केंद्र पर नकल तो हो नहीं सकती। ऐसे में केंद्र पर नकल ना हो इसका पूरा ध्यान रखना होगा। डीएम ने कहा कि नकल की कोई सुनवाई नहीं होती। यह छात्रों के भविष्य के साथ भी धोखा है। ऐसे में दोनों लोगों की जिम्मेदारी है कि केंद्र पर परीक्षा साफ सुथरी हो।
उनका कहना है कि सभी लोग सही तरीके से बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए बाध्य हैं। शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से समझकर परीक्षाएं करवानी होगी। उन्होंने संरक्षक और व्यवस्थापकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षण कार्य कोई नौकरी, पेशा और ड्यूटी न होकर मानवता सेवा करना है।
यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रकरण की सीबीआइ जांच की मांग, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन
उन्होंने शिक्षकों और प्रधानाचार्यों से अपील की, कि इसे ड्यूटी नहीं सेवा के तहत करें। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को परीक्षा सामग्री को समय से और पूर्ण तरीके से परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय तरीके से सुपुर्द करने के निर्देश भी दिए। साथ ही पुलिस विभाग को संवेदनशील केंद्रों पर अनिवार्य रूप से पर्याप्त सुरक्षा कर्मी उपलब्ध करवाने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नहीं रुक रहा परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा, अपनाया जाएगा सख्त रवैया
इसके बाद शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने भी सभी प्रधानाचार्यों को बोर्ड परीक्षा सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जरूरी बातें बताई। बैठक में जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी वाईएस चौधरी, बेसिक शिक्षा जिलाधिकारी राजेंद्र रावत, सीओ क्राइम कमलजीत सिंह, हिम ज्योति स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका समेत जिले भर से जुटे स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।