तीसरी उत्तराखंड लीग: स्पोटर्स ऐकेडमी विजयी
तीसरी उत्तराखंड लीग के क्वार्टर फाइनल में सास्वत रावत की 149 रनों की शानदार पारी की बदौलत स्पोटर्स ऐकेडमी देहरादून, नैनीताल को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंच गया।
देहरादून, [जेएनएन]: तीसरी उत्तराखंड लीग के क्वार्टर फाइनल में सास्वत रावत की 149 रनों की शानदार पारी की बदौलत स्पोटर्स ऐकेडमी देहरादून, नैनीताल को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंच गया।
स्पोट्र्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में नैनीताल ने 67.4 ओवरों में 262 रन बनाए। मयंक मिश्रा ने 78, मानस ने 36 रन बनाए। स्पोटर्स ऐकेडमी के सुनील बिष्ट ने चार विकेट लिए। जवाब में उतरी स्पोटर्स ऐकेडमी के सास्वत रावत ने नाबाद 149 रन की पारी की खेली।
सास्वत ने 147 गेंदों में 17 चौकों और एक छक्के की बदौलत 149 रन बनाए। जबकि, विशाल कश्यप ने 83 रन बनाए। नैनीताल के दीपक रावत ने दो विकेट लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।