आइपीएल नीलामी में उत्तराखंड के मनीष पांडेय को 11 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में शनिवार को उत्तराखंड के मनीष पांडे 11 करोड़ रुपये में बिके।
देहरादून, [जेएनएन]: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में शनिवार को उत्तराखंड के मनीष पांडे 11 करोड़ रुपये में बिके। मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है।
उत्तराखंड के मनीष पांडेय को हैदराबाद सुनरीज़र्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीद। मनीष का बेस प्राइज एक करोड़ रुपये था। मनीष मूल रूप से नैनीताल के रहने वाले है और इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके है।
मनीष पांडे का जन्म नैनीताल उत्तराखंड के मिडल क्लास फैमिली में हुआ। उनके पिता कृष्णनन्द पांडे इण्डियन आर्मी में सेवारत थे और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं। पिता का आर्मी में होने के कारण उनकी स्कूल शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से हुई। जब वे थर्ड स्टेंडर्ड में थे, तब से ही उनकी रुचि क्रिकेट में जाग चुकी थी। स्कूल, गली, मौहल्ला, जहां भी उन्हें क्रिकेट खेलना का चांस मिलता वे पूरे जुनून से खेलते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।